हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना जी गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान है। वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैं वह इस प्रकार हैं।
बंधुओं जैसे विश्वास रखो ईश्वर तुम्हारे साथ हैं
आज का प्रवचन है हरियाली अमावस के उपलक्ष में था एवं गुरूणी माया ने बहुत ही अच्छे ढंग से समझाएं एवं बच्चों का शिविर भी लगाया शिविर में 100 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया सभी बच्चों को गिफ्ट दिया एवं अल्पहार कराया।
सफलता पाने जाए और व्यक्ति विफल हो जाए असंभव विपल हो गए समझ कर चले व्यक्ति ने पुरजोर प्रयास ही नहीं किया।
हेलन केलर का नाम हम कैसे भूले ईश्वर ने उन्होंने देखने के लिए आंखें नहीं दी थी सुनने के लिए कान नहीं दिए बोलने के लिए जबान नहीं थी ऐसी नरक भरी जिंदगी को भी उसने ऐसा चमकाया है कि दुनिया के सात आश्चर्य एक तरफ और हेलेन केलर का नाम एक तरफ।
यह दुनिया का सबसे बड़ा आश्चर्य है ईश्वर के घर इतनी बड़ी लाचारी में है के बावजूद उसने 50 से अधिक किताबें लिखी। अपनी पहली पुस्तक अपने आत्मविश्वास को समर्पित की। जिसके चलते हुए कामयाब हो गई अगर लोहे का धंधा करने वाला व्यक्ति देश का टाटा बन सकता है और जूतों का धंधा करने वाला बाटा बन सकता है।
तो हम सोचे हम क्या नहीं बन सकते हैं ऊंचाइयों की ओर देखें कुछ और कर गुजरने की सोचे अगर कोई कमजोरी है तो चिंता ना करें जीवन की हर अपूर्णकताआ के कांटे से पूर्णता का फूल खिला करता है । इसलिए हिम्मत कभी नहीं हार नी चाहिए एवं हर चीज में आगे से आगे बढ़कर यह सभी काम करने चाहिए तभी ईश्वर हमारे साथ में रहते हैं जय जिनेंद्र जय महावीर कांता सिसोदिया से है।