श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज चेन्नई द्वारा शुक्रवार रात विश्वकर्मा मंदिर मधावराम में कृष्णा जन्मोसव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें प्रेम जी सायल कन्हैयालाल जी माकड़ राजेन्द्र जी माकड़ द्वारा बहूत ही जोर शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई। पूरा पंडाल गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंज उठा था।
महिलाओ में कृष्ण भगवान के भजन एवम गीत गाये। इस मौके पर कन्हैयाल माकड़, प्रेमकुमार सायल, प्रमोद पंवार, हीरालाल जोहड़, कैलाश, गेपाल, राजेन्द्र माकड़, राजेश छड़िया, रूपाराम जांगिड़ एवम बहूत से समाज बंधुओं ने हिसा लिया। रात 12 बजे कृष्णा जन्म समय मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश जी ओझा द्वारा पूजा एवम आरती करते सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।