रोटरी क्लब ऑफ़ मद्रास ट्रडिशनल का सातवां शपथ ग्रहण समारोह रविवार 6 अगस्त 2023 को होटल डेक्कन प्लाजा, रोयपेत्ताह, के प्रांगण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, AKS रवि रमन उपस्थित थे!
सर्वप्रथम श्री महावीर गुलेचा ने 2022 23 वर्ष की सफलता हेतु सभी का धन्यवाद दिया एवं सभी का स्वागत किया, और श्री चंद्रेश जी जगावत ने अपने सचिव कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तत्पश्चात मेडल पहनाते हुए श्री विवेक बॉम्ब को कर्तव्य धनी के साथ सभी ने अध्यक्ष 2023 24 के लिए घोषित कर निर्वाचित किया! उन्होंने अपने शपथ समारोह में संस्था को अगले आयामों तक कैसे छुआ जाए एवं जो सहभागी रोटरी संस्थाएं हैं उनके साथ मिलकर राष्ट्र निर्माण की बात रखी!
रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ट्रडिशनल द्वारा नेल्लूर की एक स्कूल को अडॉप्ट करने की घोषणा कि गई! श्री विपिनचंदजी जिन्हे सब अंकलजी के नाम से बुलाते हैं, उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की गई एवं प्रकृति जीरो थेरेपी से होने वाले लाभ को अपनों के बीच में रखा गया! मुख्य अतिथि श्री रवि रामन जी ने सभी को बधाई देते हुए आश्वासन दिया की वह सदैव कोई भी कार्यप्रणाली हैतू तत्पर तैयार रहेंगे!
कार्यक्रम में श्री सरवणन (निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 24-25), श्री विनोद सरोगी (निर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 25-26), अजय नाहर राजस्थानी एसोसिएशन से, श्री राजगोपाल गीतु, डिस्ट सेक्रेटरी, श्री कृष्णमूर्ति जी, असिस्टेंट गवर्नर (Reg 18) आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे! कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरविंद पूनमीया द्वारा किया गया। अंत में सचिव 2023-24, सुरेश भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।