Share This Post

ज्योतिषशास्त्र

विवाह रेखा बीच में टूटी हो तो इससे विवाह टूटने का खतरा बना रहता

➡️ यदि विवाह रेखा बीच में टूटी हो तो इससे विवाह टूटने का खतरा बना रहता है !

➡️विवाह रेखा पर त्रिशूल का निशान बनने पर पति-पत्नी के बीच काफी प्रेम होता है !

ऐसी रेखाओं वाले लोग होते हैं धनवान :

आज के समय में जिसके पास पैसा है, उसी की वैल्यू है ! आज के समय हर कोई पैसा कमाने के लिए पढ़ाई-लिखाई से लेकर हर तरीके से कोशिश करता है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा धनार्जन कर सके ! आज के समय समाज का दृषिकोण बदल गया है ! जिसके पास पैसा नहीं है तो समाज में भी उसका अस्तित्व नगण्य माना जाता है ! हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं को व्यक्ति के भाग्य व धन से जोड़ कर देखा जाता है ! हम भी उत्सुक रहते है कि आखिर क्या कनेक्शन है इन हस्त रेखाओं का धन से !

हर किसी की हथेली में प्रमुख रूप से तीन रेखाएं होती हैं :

1. जीवन रेखा

2. मस्तिष्क रेखा

3. हृदय रेखा

वैसे इन रेखाओं में मुख्य रूप से भाग्य रेखा को अधिक महत्त्वपूर्ण माना जाता है ! हथेली के बीचो-बीच ऊपर की ओर अनामिका की और जाने वाली रेखा को भाग्य रेखा कहा गया है !

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा के मिलने के स्थान पर M की आकृति बने तो व्यक्ति के धनवान बनने के प्रबल योग माने जाते हैं !

यदि किसी जातक की हथेली पर भाग्य रेखा सूर्य रेखा पर जाकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति को अचानक धन लाभ होने का योग बना रहता है !

यदि किसी के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलती हुई शनि पर्वत तक सीधी जाती है तो ऐसे व्यक्ति भाग्यवान और धनवान होते हैं !

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar