चेन्नई: यहाँ विरुगमबाक्कम स्थित एमएपी भवन में विराजित श्री कपिल मुनि जी म.सा. के सानिध्य में चातुर्मास काल मे आयोजित प्रश्न मंच, भाषण, संगीत आदि विविध धार्मिक प्रतियोगिता के आयोजन में बड़ी संख्या में श्राविकाओं ने हिस्सा लिया ।
उनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर श्री एस एस जैन संघ विरुगमबाक्कम द्वारा सम्मानित किया गया । इस मौके पर कपिल मुनि जी म.सा. ने व्यक्ति के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने और ज्ञान वृध्दि का सुंदर माध्यम प्रतियोगिता है ।
जीवन की आखिरी सांस तक व्यक्ति को ऐसी व्यवस्था से ज्ञानार्जन की दिशा में पुरुषार्थ करना चाहिए । मंत्री महावीर चंद पगारिया ने बताया कि मुनि श्री ने हमें चातुर्मास का लाभ प्रदान करके हमें उपकृत किया है अनेक लोगों से मुनि श्री के ओजस्वी प्रवचन श्रवण करके अपनी दिशा व दशा में सम्यक परिवर्तन का प्रयत्न किया है ।
अध्यक्ष प्रकाश चंद गोलेछा ने बताया कि रविवार को सवेरे 9.15 बजे से चातुर्मास सम्पूर्ति के उपलक्ष्य में ” कृतज्ञता ज्ञापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे मुनि श्री के प्रति आभार प्रकट करने के साथ चातुर्मास को यादगार बनाने में सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा ।