चेन्नई : यहाँ विरुगमबाक्कम स्थित एमएपी भवन में चातुर्मासार्थ विराजित क्रांतिकारी संत श्री कपिल मुनि जी म.सा. के सानिध्य और श्री एस. एस. जैन संघ , विरुगमबाक्कम के तत्वावधान में सोमवार को भगवान महावीर के निर्वाण कल्याणक, श्री गौतमस्वामी केवलज्ञान और श्री सुधर्मा स्वामी पट्टाभिषेक महोत्सव के प्रसंग व वीर निर्वाण संवत् 2546 के शुभारम्भ पर नव वर्ष महा मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मुनि श्री जैन धर्म में प्रचलित प्रभावशाली मन्त्र ,छंद , स्तोत्र आदि के उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं को महा मांगलिक श्रवण कराएंगे। संघ के मंत्री महावीरचंद पगारिया ने बताया कि सोमवार को विरुगमबाक्कम में आयोजित इस दीपावली महामांगलिक कार्यक्रम की शरुआत सवेरे 8.05 बजे से होगी।
जिसमे शहर के विभिन्न उपनगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण नव वर्ष महा माँगलिक श्रवण का लाभ लेंगे। साथ ही इसी प्रसंग पर भगवान महावीर के 2545 वें निर्वाण कल्याणक के उपलक्ष्य में चल रहे 21 दिवसीय श्रुतज्ञान गंगा महोत्सव की पूर्णाहुति कार्यक्रम भी संपन्न किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारीगण , सदस्यगण, युवक मंडल, महिला मंडल आदि सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं ।