बेंगलूरु। भारत सरकार द्वारा धारा 370 समाप्त करने के ऐतिहासिक फैसले से एक ध्वज एक विधान स्वीकार शक्ति के साथ जम्मू की धन्यधरा पर नाकोड़ा भैरव चालीसा का पहले और बड़े विराट अनुष्ठान का आयोजन 15 सितम्बर को हो रहा है, जिसमें भारत के अनेक भैरव भक्त सहभागिता करने जम्मू पहुंचेंगेे।
श्री नाकोड़ा जैन कांफ्रेस के हर घर भैरव चालीसा प्रसार अभियान और विगत पांच वर्षों के दौरान 60 पूर्ण कर 61वां भाव सिद्ध भैरव चालीसा अनुष्ठान 15 सितम्बर को जम्मू में होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परम् भैरव भक्त आस्थावान सांसद शंकर ललवानी शिरकत करेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते डेढ़ वर्ष से जम्मू के भैरव भक्त शगुन जैन, भावना जैन, नीनादेवी, देवेन्द्र जैन जुड़े हुए थे।
जम्मू इकाई के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन की जानकारी देते हुए बेेंगलूरु की मधु देवेंद्र तातेड़ ने बताया कि भैरव चालीसा प्रसार के अग्रदूत श्री नाकोड़ा जैन कांफ्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन के मुखरविन्द से 1008 भाव सिद्ध भैरव चालीसा अनुष्ठान होगा।
महापूजन विधिकारक संजय छाजेड़ सिद्ध मंत्रोच्चारों से करवायेंगे। इस अवसर पर श्री नाकोड़ा तीर्थ के पूर्व चेयरमैन अमृतलाल जैन, भरत ओसवाल, पूर्व ट्रस्टी सौरभ कोठारी, महावीर स्वामी जैन मंदिर कालानी नगर ट्रस्ट मण्डल, वंशराज बोहरा कर्नाटक इकाई अध्यक्ष, रोहित नाहटा, मुकेश रांका, देवेन्द्र तातेड़, जयपाल जैन, सुमित जैन, अक्षय पीपाड़ा अजमेर, अक्षय पीपाड़ा, गौरव जैन, मानव जैन, गगन जैन व विजय कोठारी इत्यादि विशेष रुप ये सहभागिता के लिए जम्मू पहुंचेंगे।
आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर अमृतलाल जैन, निवर्तमान चेयरमैन नाकोड़ा तीर्थ भरत ओसवाल, पूर्व ट्रस्टी नाकोड़ा तीर्थ सौरभ कोठारी के पधारने की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।
मधु तातेड़ के मुताबिक महिला इकाई से श्रीमती मंजू बोहरा, श्रीमती सुनीता रांका, श्रीमती मृदुला जैन, श्रीमती निधि कौशल जैन, श्रीमती ऋतु जैन फरीदकोट, श्रीमती गीतू जैन की भी सहभागीता रहेगी।
मधु के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पहली बार नाकोड़ा भैरव भक्तांे का सबसे बड़ा अनुष्ठान पूरे भारत के पटल पर नया इतिहास रचेगा। सभी की अगवानी जम्मू इकाई अध्यक्ष श्रीमती नीना देवेन्द्र जैन एवं समन्वयक श्रीमती भावना शगुन जैन करेंगे।