तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड, साहुकारपेट की गठित हुई टीम
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा ट्रस्ट बोर्ड साहुकारपेट के सत्र 2021- 23 के लिए सर्व सम्मति से विमल चिप्पड़ का प्रबंध न्यासी के रूप में निर्वाचन हुआ। उसके साथ राजेन्द्र भंडारी को मंत्री, गौतमचंद धारीवाल को सहमंत्री, अनिल लूणावत को कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।
अमरचंद लूंकड़, सुरेशकुमार नाहर, तनसुखलाल नाहर, गौतमचंद सेठिया, बाबूलाल डूंगरवाल, अशोककुमार डागा, गौतमचंद आच्छा, विनोदकुमार डांगरा, चंद्रेशकुमार चिप्पड़, तरुणकुमार दुगड़ एवं विनोद डागा ट्रस्टी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
उपस्थित ट्रस्टियों ने निवर्तमान प्रबंध न्यासी श्री सुरेश कुमार नाहर एवं नवनिर्वाचित प्रबंध न्यासी श्री विमल चिप्पड़ का सम्मान किया। सभी ट्रस्टियों ने साध्वी अणिमाश्रीजी से वृहद मंगल पाठ का श्रवण किया और नए कार्यकाल के लिए मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई