श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई का 69वाँ वार्षिक अधिवेशन वर्ष (2018-2019) श्री तेरापंथ सभा भवन, साहुकारपेट में तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ|
भगवान महावीर की मंगल स्तृति के साथ आज की कार्यवाही प्रारम्भ हुई| अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का स्वागत किया| मंत्री, कोषाध्यक्ष एवं अन्य विभागों के संयोजकों ने अपने कार्यों को सदन के सामने प्रस्तुत किया जिसे *ऊँ अर्हम्* की ध्वनी मत से पारित किया गया|
अगले वर्ष के तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पद की कार्यवाही के लिए सदन को चुनाव अधिकारी श्री विमल सेठिया को सदन सोपा गया| श्रीमान चुनाव अधिकारी विमल सेठिया ने अपने अतिरिक्त चुनाव अधिकारी श्री ललित दूगड़ के साथ आज के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए नियमों की जानकारी सदन को प्रदान की| उम्मीदवार श्री विमल चिप्पड़ और श्री कपूरचन्द सेठिया को सदन के सामने अपने विचार प्रकट करने के लिए कहा| दोनों ने संघ और संघपति के प्रति अपने श्रद्धा भाव के साथ सेवा करने की भावना प्रकट की|
चुनाव अधिकारी श्री विमल सेठिया ने मतों के आधार पर श्री विमल चिप्पड़ को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद पर घोषित किया|
निवर्तमान अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ को बधाई देते हुए कार्यभार प्रदान किया| नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने सर्व प्रथम परम् पूज्य आचार्य प्रवर व साधु साध्वीयों को सभक्ती वन्दना कर सभी सदस्यों का आभार ज्ञापन किया और भरोसा दिलाया कि आपके विश्वास पर खरा उतरने की पुरी कोशिश करूंगा| सभी को साथ लेते हुए संघ और संघपति की सेवा करने में संलग्न बने रहने का विश्वास दिलवाया एवं सभी को आध्यात्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में सहभागी बनने का आह्वान किया!
इस अवसर पर जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तमिलनाडु प्रभारी श्री देवराज आच्छा, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती कमला गेलड़ा, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, टीपीएफ से श्री अशोक डागा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ ट्रस्ट के मुख्यन्यासी श्री इन्द्रचन्द डुंगरवाल, तड़ियारपेट ट्रस्ट के श्री महेन्द्र माण्डोत, अभातेयुप जेटीएन से श्री स्वरूप चन्द दाँती, तेरापंथ एजुकेशनल एण्ड मैडीकल ट्रस्ट श्री महावीर गेलड़ा, अभातेयुप राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा, श्री विमल चिप्पड़ की माताजी श्रीमती लहरीबाई, सुपुत्री श्रीमती विनीता कोठारी, जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट से श्री तनसुख नाहर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ दी|
कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष श्री अशोक खतंग एवं आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री अनिल सेठिया ने किया|