गोवा। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की गोवा ईकाई की बैठक पणजी स्थित होटल फिडालगो में प्रदेश अध्यक्ष निखिल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.पवन पारीक उपस्थित रहे।
पवन पारीक ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियो के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तार से बताया। गोवा प्रदेश महामंत्री नारायण सिंह गेनाड़ी ने बैठक का संचालन किया।
इस अवसर पर भंवरलाल रिणवा, रामकुमार दायमा व गोपीकिशन शर्मा आदि ने भी विचार रखे। बैठक में यह तय किया गया कि दिसम्बर माह में गोवा ईकाई का पूर्ण गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।