Share This Post

Featured News / Khabar

विप्र फाउंडेशन के दिव्य दशाब्दी समारोह की पूरे दक्षिण भारत में उमंग, सीएम येदियुरप्पा को दिया निमंत्रण

विप्र फाउंडेशन के दिव्य दशाब्दी समारोह की पूरे दक्षिण भारत में उमंग, सीएम येदियुरप्पा को दिया निमंत्रण

बेंगलुरु। आगामी 8 सितम्बर को बेंगलूरू में आयोजित विप्र फाउण्डेशन के दिव्य दशाब्दी समारोह की समस्त विप्र समाज में खासी हलचल देखी जा रही है। संभवतः पहली बार ऐसा है कि समग्र ब्राह्मण समाज के किसी आयोजन को इतने वृहद स्तर पर बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिराम सारस्वत ने बताया कि संस्था ने बड़ी सोच समझ के साथ आयोजन की रूपरेखा बनायी है जिससे सम्पूर्ण दक्षिण भारत की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भी आयोजन में शिरकत करने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

इस आयोजन में कर्मवीर सम्मान में जिन 10 लोगों को सम्मानित किया जाना है उनमें कर्नाटक सहित तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व है। इन सभी राज्यों से दशाधिक विप्र बन्धु बेंगलूरू पहुंचेंगे।

विफा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय जोशी ने बताया दो दिवसीय इस आयोजन के तहत 7 सितम्बर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित होगी।

उल्लेखनीय है कि आयोजन को लेकर एक दिवस पूर्व अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में विफा की पंजाब इकाई द्वारा दिव्य दशाब्दी का लोगो भी जारी किया गया।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar