राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्किल इंडिया ने अपने उधैस्य “शिक्षा जागृति ” और “शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता” अभियान के तहत। मद्रास सेंट्रल राउंड टेबल 82 और मद्रास सेंट्रल लेडीज सर्कल 73 ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए 2 बड़ी परियोजनाओं को अंजाम दिया। उन्होंने आदि-द्रविड़ कल्याण मध्य विद्यालय, नंदीवरम और आदि-द्रविड़ मध्य विद्यालय परस्मिवम नगर में कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ स्थापित की गईं। यह आरआरडी के सहयोग से एक संयुक्त परियोजना है। इन 2 सरकारी स्कूलों में वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे 350 से ज्यादा छात्रों के लिए 22 डेस्कटॉप, कंप्यूटर टेबल और कुर्सियों से युक्त कुल दो कंप्यूटर लैब उपलब्ध किया गया।
शिक्षा और उससे बढ़कर “कंप्यूटर शिक्षा” समय की मांग है। इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए आरआरडी और सुश्री मणि मूर्ति को धन्यवाद दिया गया। आरआरडी में श्री रतन कुमार मैनेजर आर आर डोनली, चेयरमैन टी आर श्रीनिवासन, वीसी कामेश, अध्यक्ष सीआर. अजिता किंगर और कोषाध्यक्ष सीआर बानुप्रिया ने इस परियोजना को बड़ी सफलता बनाने मैं सक्रिय भूमिका निभाई।