बालोतरा विज्ञान क्या है समस्या या समाधान ह्रास या विकास का सोपान, अभिशाप या वरदान जैसे अनेक प्रश्नो का उत्तर देने मुनि मोहजीत कुमार जी के सान्निध्य में विज्ञान कार्यशाला (Lessons of Life with science) का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल बालोतरा ने किया। मुख्य वक्ता वैज्ञानिक श्री करण सिंह जी सिंघवी ने विज्ञान के अनेक गुढ़ तथ्यों को प्रयोग के धरातल पर उतार उपस्थित आबाल वृद्ध परिषद् को सहजता से उनका हार्द समझा दिया ।
प्रयोगों में छिपे जीवन बोध को प्रस्तुत करते हुए मुनि जयेश कुमार जी ने विज्ञान को आध्यात्मिकता के साथ जोड़ने का सुंदर प्रयास किया। इस अवसर पर मुनि मोहजीत कुमार जी ने कहा व्यक्ति बाहरी विज्ञान के साथ जीवन के विज्ञान को भी समझने का प्रयास करें। मुनि जयेश कुमार ने छोटे छोटे उदाहरणो से बताया कि कैसे विज्ञान का सही बोध मनुष्य के प्रत्येक कार्य को आसान बना सकता है। वैज्ञानिक श्री करण सिंह जी संघवी का परिचय कन्या मंडल संयोजिका साक्षी वेदमेहता ने दिया। आभार ज्ञापन तेमम मंत्री संगीता बोथरा ने किया। वैज्ञानिक सिंघवी जी का सम्मान सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, प्रभारी श्वेता सालेचा व सह संयोजिका मनीषा ओस्तवाल तेयूप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल, मंत्री नवनीत बाफना द्वारा किया गया । इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थियों की विशेष उपस्थिति रही।