बेंगलुरु। यह कुंबलगोडू स्थित आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र में चातुर्मासार्थ विराजित तेरापंथ धर्म संघ के आचार्यश्री महाश्रमणजी की सामूहिक सेवा का लाभ श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा विजय नगर को मिला।
अध्यक्ष बंशीलाल पितलिया ने बताया कि इस अवसर पर विजय नगर सभा से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आचार्यश्री सहित विभिन्न संतों की सेवा का अनूठा लाभ प्राप्त किया।
साथ ही संतों के आगामी चातुर्मास की विनती भी की। पितलिया ने बताया कि इस दौरान मंत्री कमल तातेड, युवक परिषद के अध्यक्ष महावीर टेबा व मंत्री तथा महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम डांगी व मंत्री ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग के साथ उपस्थिति दर्शायी।