पुणे। शहर के सकल संघ के सर्वेसर्वा, उदारमना भामाशाह व्यक्तित्व विजयकांत कोठारी को क्रांतिकारी समाजसेवी अलंकरण से नवाजा गया है। कोठारी के जीवन गौरव समारोह-अमृत महोत्सव के अवसर पर यहां श्रमण संघीय आचार्यश्री डॉ शिवमुनिजी एवं युवाचार्यश्री महेंद्रऋषिजी की निश्रा में उन्हें यह उपाधि प्रदान की गयी।
जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष ललवानी जैन ने बताया कि इस अवसर पर औरंगाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पारसमल बोरा, प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ कांतिलाल संचेती, माणिकचंद ग्रुप के चेयरमैन प्रकाश धारीवाल आदि ने बतौर अतिथि शिरकत करते हुए कोठारी को अपने कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया।
ललवानी ने बताया कि इस अवसर पर पोपटलाल ओस्तवाल, विजय भंडारी, राजेश सांखला, राजश्री पारख, पन्नालाल लूणावत, विजय भटेवरा, आदेश खींवसरा, अरुण सिंघवी, लखीचंद खींवसरा, अनिल नाहर, माणिकचंद दूग्गड़, बालचंद संचेती, कचरदास पोरवाल, बाबूसेठ बोरा, दीपचंद पारख, जालमचंद पारख, बाला साहेब धोका, प्रकाश पारख, जुगराज पालरेचा, बाबूलाल खाटेड़, अभय छाजेड़, प्रवीण चोरबोले, अभिजीत डूंगरवाल, अनिल भंसाली, पारस मोदी, अविनाश चौरडिय़ा, बालचंद खरवड़, विधायक माधुरी मिसाल, शांतिलाल गोटावत, प्रेमप्रकाश मेहता, गौतम कटारिया, नवरतन मेहता, नवीन मेहता, पीनू मेहता व पारसमल बांठिया सहित शहर की विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारी व चैन्नई, बेंगलूरू, मुम्बई से बड़ी संख्या में श्रद्धालू व गणमान्यजन मौजूद रहे।