जयपुर। मानसरोवर के वत्सला रिसोर्ट में विचार गोष्ठी एवम दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। युथ फाउंडेशन द्वारा संचालित नचिकेता गुरुकुल किरणपथ, मानसरोवर में संचालित है।
देर रात तक चले ऐतिहासिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेबी के पूर्व चेयरमैन व रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पद्मभूषण डीआर मेहता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक समाज अपने संचित ज्ञान कौशल और मूल्यों को एक पीढ़ी से दूसरे तक पहुंचाता है।
शिक्षा से बच्चे की रचनात्मक अभिव्यक्ति और सौंदर्यशास्त्र की सराहना की क्षमता बढ़ाने के लिए साधन और अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। पूर्व आईएएस एसएस बिस्सा ने कहा कि हमारी सभी गतिविधियां शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु समर्पित होनी चाहिए। हमारे कार्य से इन चयनित विधार्थियों को राष्ट्र के विकास और समाज के निर्माण में कार्य को प्रेरित करे।
कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष पंत ने प्रतिवेदन वाचन किया। कोषाध्यक्ष केसी पोरवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया व सहयोग वाले भामाशाह की लिस्ट का वाचन किया। संस्थान के उपाध्यक्ष ज्योति कोठारी एवम सचिव देवेन्द्र धाकड़ एवं कार्यलय प्रभारी दिनेश मिश्रा ने आगामी कार्यक्रमों एवम रूपरेखा से अवगत करवाया। संगठन मन्त्री जयंती लाल खंडेलवाल ने गुरुकुल की जानकारी के साथ मंच संचालन किया। महिला विंग प्रमुख डॉ ज्योति जोशी ने अतिथियों का परिचय करवाया। मंचासीन अतिथियों के मध्य नचिकेता गुरुकुल के विद्यार्थी मुकेश लाहोर ने नचिकेता गुरुकुल के व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल राजदीप रस्तोगी, सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी, गोल्ड मेडलिस्ट रतन बिश्नोई, यूथ फाउंडेशन संस्थान अध्यक्ष नरेन्द्र हर्ष, पूर्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश रमेश चन्द्र धाकड़, पूर्व चीफ इंजीनियर अर्जुन राज महनोत, ओसवाल ग्रुप के निदेशक सुरेन्द्र ओसवाल, समाजसेवी बाबूलाल, अधिवक्ता गोवर्धन सिंह, डॉ जगदीश पारीक ने भी विचार रखे।