16वीं नवगठित टीम का शपथग्रहण समारोह
चेन्नई : डायनेमिक फ्रेंडस क्लब (डीएफसी) की नवगठित टीम का शपथग्रहण ताज विवन्ता होटल में समायोजित हुआ।
निर्वतमान अध्यक्ष राकेश तलिसरा ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया। पुर्वाध्यक्ष दीपक भण्डारी ने 16वीं डीएफसी टीम को शुभकामनाओं के साथ आगामी कार्यकाल के लिए नवमनोनीत अध्यक्ष विकास समदड़िया और उनकी टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
डीएफसी ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष अरविन्द बागरेचा ने शिक्षादान एवं अन्य योजनाओं के बारे में सदन को अवगत करवाया और सभी सदस्यों को तन मन धन से इसमें सहभागिता निभाने का आह्वान किया। सभी दानदाताओं का बहुमान किया गया।
नवमनोनीत अध्यक्ष विकास समदड़िया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी कार्यकाल के लोगो ‘अतरंगी’ का अनावरण किया और अपनी कार्यकारिणी में
अध्यक्ष – विकास समदड़िया
उपाध्यक्ष – रमेश चौधरी
मंत्री – कुशल तलिसरा
कोषाध्यक्ष – विवेक कोठारी
प्रथम महिला – प्रियदर्शिनी समदड़िया
मनोरंजन निर्देशक – पिंकी भण्डारी व कुलदीप तांड़ी
एवं अन्य कार्यसमिति सदस्यों को शामिल किया।
आज के कार्यक्रम की थीम वखरा स्वैग- पंजाबी पोशाक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। एंकर भावना ने अपनी एंकरिंग से समा बांधे रखा। मनोरंजन निर्देशक पिंकी भण्डारी व कुलदीप तांड़ी ने बहुत ही सुन्दर इसका आयोजन किया और विविध आयोजनों में प्रतिभागी एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया। डीएफसी टीम के 116 सदस्यों में से आज 106 दम्पतियों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करवाई। सचिव कुशल तलिसरा ने आभार व्यक्त किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती