कांकरिया भवन में आचार्य भगवंत हीराचंदजी म .सा.की असीम कृपा से विराजित साध्वी श्री इंदुबालाजी श्री सुमतिप्रभाजी श्री मुदितप्रभाजी आदि ठाणा 10 के सानिघ्य में श्री एस एस जैन संघ किलपाक संघ के तत्वधान में दिनाँक रविवार दोपहर 01 बजे से 04 बजे तक विंग्स टू फ्लाई के बच्चों द्वारा जैन धर्म प्रर्दशनी के स्टाल द्वारा बहुत ही सुन्दर आकर्षित आयोजन रखा गया।
सभी स्टाल लगाने वाले युवक युवतियों द्वारा आज के भोतीक युग में जैनधर्म के प्रति समझाने का प्रयास सराहनीय था। संघ द्वारा बच्चों बच्चियों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।इस चातुर्मास में अध्यक्ष सुगनचंद बोथरा मंत्री ललीत बाघमार विक्रम बाघमार निखिल बाघमार ने अपना अमूल्य समय देते हुए ऐतिहासिक चातुर्मास बनाने में सफलता की ओर अग्रसर है।
यह गोरव का विषय है ऐसे महानुभावों के कारण से ही जैन समाज में जागरूकता बनी रहती है।इस प्रोग्राम में लगभग दर्शनार्थ 1700 लोग पधारे और कई संस्थाओ के पदाधिकारी एव प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने अपने समय का सदुपयोग करते हुए नयी पीढ़ी के चमकते सितारों का होंसला बढ़ाया।यह बच्चे प्रत्येक रविवार को सुबह विंग्स टू फ्लाई कक्षा में आते हैं।
महेंद्र कांकरिया महेंद्र बोहरा उम्मेदराज हुणडिवाल महावीर नाहर धर्मेश लोढ़ा गोतम बाघमार मांगीलाल चोरड़िया दिनेश बाफणा इन सभी ने अपना समय देकर चातुर्मास का लाभ उठा रहे हैं।आयोजन के पश्चात अल्पाहार की व्यवस्था सराहनीय रही। मांगीलाल चोरड़ियाश्री एस एस जैन संघकिलपाक मौजूद रहे।