राजस्थानी असोसिएशन तामिलनाडु के तत्वावधान में चल रहे गोयल्स मार्बल व ग्रेनाइट आर पी एल वालीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।
डी जी वैष्णव महाविद्यालय में 12 टीमों के इस टूर्नामेंट में अभीज ग्लेडिएटर्स चैंपियन बनी व सुराना स्ट्राइकर्स उप-विजेता बनी। अभीज ग्लेडिएटर्स के ही अभिनन्दन प्लेयर आफ दी टूर्नामेंट रहे व उनकी ही टीम के वीतराग फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।
इसके पहले हुए दोनों सेमीफाइनल्स के मैन ऑफ द मैच सुराना स्ट्राइकर्स के कमलेश व अभीज ग्लेडिएटर्स के शिवा मैन ऑफ द मैच बने। 12 टीमों के इस राऊण्ड रोबिन टूर्नामेंट में कुल 35 मैचेज खेले गए।
समापन समारोह में राजस्थानी असोसिएशन के गत वर्ष के अध्यक्ष मोहन जी बजाज, इस वर्ष के मंत्री हेमंत दुगड़, ओलम्पियाड के सह-संयोजक मदन राठी, वेटरन खिलाड़ी फूलचंद जी नाहर, ओलम्पियाड के समन्वयक अजय नाहर, वालीबॉल समिति के सह-संयोजक प्रीथ्वीराज छलानी व सदस्य गौतम बाफना के अलावा बहुत सारे भूतपूर्व खिलाड़ी बन्धुओं का समागम हुआ व टूर्नामेंट शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ।