तमिलनाडु के तिंडिवनम में वर्ष 2019 का चार्तुमास आयोजन तिंडिवनम के जैन स्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
गुरूदेव डा. श्री पदमचंद्रजी मासा के आज्ञानुवर्ती सेवाभावी, गुरूदेव श्री जयतिलकजी मासा च्च्लघु” के चार्तुमासिक प्रवचन का लाभ तिंडिवनम के पेरुमाल कोइल स्ट्रीट जैन स्वेताम्बर स्थानकवासी जैन संघ में ले सकते हैं।
यह जानकारी संघ के सदस्य सुवाराजजी ने दी।