वन बंधु परिषद का भव्य आयोजन कृष्णोत्सव आज संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री एन कुमार सन्मार्ग ग्रुप के चेयरमैन, सम्मानित अतिथि इस्कॉन के श्री रामचरण दास जी एवं एकल के अधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चेन्नई इकाई के अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने सभी का स्वागत किया , शिवकुमार गोयंका कार्यक्रम के चेयरमैन ने सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए स्वागत, धन्यवाद दिया। सचिव गिरी बागडी ने संपूर्ण भारत में एकल के अद्भुत कार्य का परिचय चलचित्र के माध्यम से सभा को और द्वारा प्रकाश ध्वनि दृश्य मंच में प्रस्तुत किया । तमिलनाडु प्रदेश के एकल विद्यालय से संपूर्ण कार्यकर्ता, शिक्षिका, प्रभारी सभी का मंच पर सम्मानित। मुख्य अतिथि एन कुमार ने एवं सम्मानित अतिथि राम चरण दास जी इस अविस्मरणीय कार्य कि अंतर हृदय से सराहना की।
स्मृति चिन्ह और माला द्वारा सभी दानदाताओं का अभिवादन किया, जिनके माध्यम से यह वन बंधु परिषद सक्षम रुप से इस भगीरथ कार्य को कर पा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में, विनोद जैन, विवेक बम, महिंद्र कुंकुलू, दौलतराज बांटिया, अजय नाहर, कमल फलोर, डी.आर डागा, अरुण राठौर, ललित कटारिया और मंच का संचालन विजय गोलेछा इन सभी का विशेष योगदान रहा।
हनुमान चालीसा के ऊर्जावान नृत्य की प्रस्तुति के पश्चात चेन्नई महानगर में प्रथम बार कृष्णोत्सव नृत्य नाटिका अद्भुत, अविस्मरणीय प्रस्तुति पूरी तरह भरे हुए सभागार में भावुकात्मा के साथ बिना हिले पूरे 2 घंटे एक ही जगह बैठकर संपूर्ण आनंद लिया। यह संपूर्ण प्रस्तुति दिल्ली से 45 जनों का समूह डांस स्मिथ नामक प्रतिष्ठान द्वारा प्रस्तुत किया गया।