हमारे भाईन्दर में विराजीत उपप्रवृत्तिनि संथारा प्रेरिका सत्य साधना ज गुरुणी मैया आदि ठाणा 7 साता पूर्वक विराजमान हैl वह रोज हमें प्रवचन के माध्यम से नित नयी वाणी सुनाते हैंl वह इस प्रकार हैंl
बंधुओं जैसे कि बी वक्त में काम आए निभाइए प्रतिज्ञा और वचन को प्रभावित शायद के लिए जरूरी हैl अपने द्वारा किए गए वादों को जरूर पूरा करें अगर आप वचन देते हैं तो उसे पूर्ण करने की जिम्मेदारी निभाई जीवन में दिए गए वचन पूर्ण करने के लिए आपकी बुद्धिमत्ता इसी में हैl वचन देखने के पहले हजार दफा सोच लो अपने दिए गए वचन को मारकर भी निभाने की कोशिश करें ली गई प्रतिज्ञा और दिए गए वचन हर हालत में निभाने चाहिएl
अपनी ओर से अगली बात कहना चाहती हूं आप अहसानमंद रहे पर किसी का अहसान न जताने की कोशिश ना करें जीवन में किसी से पकड़ कभी कीर्ति धन ना बने और किसी का कुछ करके उसे कृतज्ञ की अपेक्षा भी ना करें ने की कर दरिया में डाल किसी का कुछ करो तो इसी भावना से बी वक्त में काम आएl जीवन का अगला कदम है कि भरोसेमंद बने वफादारी निभाने की कोशिश करें जब जिसके साथ कोई बात कही गई है कोई करार किया तो विपत्ति से विपत्ति की वेला में भी उसकी मददगार बनी हैl उसके काम आने की कोशिश कीजिए यह होगी आपकी वफादारी और बरसेगा इम्तिहान सच्चा ईमानदारी निष्कपट व्यवहार के साथ जीवन की में प्रभावी व्यवहार का अंतिम सूत्र हैl
अपने जीवन में सदैव धर्म बन रहे जो जितना महान होता है उतना ही भी नहीं होता हैतेरी जब तक कच्ची होती है तब तक अकड़ कर रहती है लेकिन जैसे ही वृत से भर्ती हैl माधुरी से बढ़ती है तेरी चुपके-चुपके आम बन जाते हैं और धीरे से झुक जाती हैं तो हमें भी इसी तरह बनना चाहिए एवं वे वक्त में भी किसी के काम आए तो यही अपनी जिंदगी हैl
इन्हीं शुभ भावों के साथ जय जिनेंद्र जय महावीर कांता सिसोदिया भाईंदर🌺🌺🌺