पूज्य मां सती जी लक्षिता साधना जी महाराज साहब ने प्रवचन में चंदन वंदन नमन के बारे में बताया चंदन कितना शीतल होता है लेकिन वह थोड़ी टाइम ही शीतलता प्रदान करता है।
वंदन करने से दुर्गुणों का नाश होता है नमन करने से इंसान को नम्रता वह शीतलता मिलती है। यह सभी गुण हम अपने आत्मा में रखेंगे तो अपना जीवन सफल हो जाएगा।
आगे मारा साहब ने साधु वंदना बोलने से क्या लाभ साधु वंदना बोलने से 2 उपवास का लाभ मिलता है और बताया कि तीन जगह पर कभी अभिमान नहीं करना चाहिए देव गुरु धर्म की जगह तीन वस्तु धीमी गति से आती हैं अभिमान खरगोश संशय।
हिम्मत परमार पालघर