Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

लगभग 600 तेला तपस्वियों ने पूज्य मान गुरू को तप की भेंट समर्पित कर पारणा किया

लगभग 600 तेला तपस्वियों ने पूज्य मान गुरू को तप की भेंट समर्पित कर पारणा किया

मंगलवाड़, पूज्य मान गुरू जन्म दीक्षा पुण्य तिथि पर आयोजित विराट तेला तप समारोह सभी दृष्टियों से यादगार रहा

पूज्य कोमल गुरू ने परम तपस्विनी सुमनबहनजी बोहरा को तप सिंहनी एवं स्थानीय सेवाभावी श्रावकों को श्रावकरत्न अलंकरण प्रदान किया

 *गुरू कोमल चरणों में गुरू गुरूणीजी के होली चातुर्मास की विनती सालोर संघ तो अक्षय* *तृतीया पारणक की विनती संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल ने अरज की*

 *मंगलवाड़ संघ ने तेला तप महोत्सव में शानदार व्यवस्था को अंजाम दिया*

7 नवम्बर, गुरू अम्बेश दीक्षा भूमि मंगलवाड़,

स्था. जैन मेवाड़ गुरू परम्परा के महानायक गुरू पूज्य मानजी स्वामी के जन्म दीक्षा पुण्य पर्व पर श्रमण संघीय पूज्य शिवाचार्यजी के आज्ञानुवर्ती एवं पूज्य गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन सुशिष्य मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक गुरूदेव श्री कोमलमुनिजी करूणाकर के पावन सान्निध्य में आयोजित विराट तेला तप पारणक महोत्सव में लगभग 600 तेला तपस्वियों ने पारणा किया, गुरूभक्तों की शानदार उपस्थिति ने महोत्सव को यादगार बना दिया!

विद्याभिलाषी श्री हर्षितमुनिजी म. के मंगलाचरण एवं पूज्य मान गुरू स्तुति से प्रारंभ तेला तप महोत्सव में स्वागत गीत निधिजी कराड़ एवं टीम तथा तप गीत श्रीमती विमलाजी शिशोदिया, भागवंतीजी डांगी ने प्रस्तुत किया!

ध्वजारोहण की रस्म महातीर्थ गुरू अम्बेश जन सेवा ट्रस्ट, मंगलवाड़ चौराहा के अध्यक्ष एवं मावली प्रधान श्री नरेंद्रजी – श्रीमती मंजुजी चंडालिया, घासा – उदयपुर ने अदा की!

स्वागत भाषण मंगलवाड़ संघ अध्यक्ष श्री बसंतीलालजी शिशोदिया ने प्रस्तुत किया!

स्वागत कार्यक्रम की कड़ी में सबसे पहले मंगलवाड़ संघ अध्यक्ष श्री बसंतीलालजी शिशोदिया, महामंत्री श्री अशोकजी पामेचा, कोषाध्यक्ष श्री विनोदजी कराड़ आदि ने महोत्सव के स्वागताध्यक्ष जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा राजस्थान के पदाधिकारी, गुरू अम्बेश नवयुवक मंडल, फतहनगर अध्यक्ष श्री आशीषजी पिपाड़ा, महामंत्री श्री मनोजजी कोठारी, भादसोड़ा युवा मंत्री श्री दिलीपजी बोहरा, श्री अम्बेश गुरू जैन युवक परिषद मेवाड़ उदयपुर महामंत्री श्री सुनीलजी बागरेचा आदि का स्वागत किया! फिर स्वागताध्यक्ष ने तेला तप महोत्सव के आधार स्तंभ श्रीमती सुंदरबाईजी – श्री भंवरलालजी लोढ़ा के पुत्र – पुत्रवधु श्री रमेशजी – मीनाजी लोढ़ा, खमनोर – विलेपार्ले, पुत्री – दामाद डॉ. पुष्पाजी – रमेशजी खोखावत, बहना कंचनजी चंडालिया, उदयपुर, समारोह अध्यक्ष महातीर्थ गुरू अम्बेश जन सेवा ट्रस्ट, मंगलवाड़ चौराहा के संरक्षक श्री ललितजी बाबेल, दरीबा, ध्वजारोहणकर्ता चंडालिया दम्पति, समारोह गौरव श्री राजेशजी बोहरा, मेनार अहमदाबाद, समारोह के मुख्य अतिथि श्री बसंतीलालजी चौहान, सुरपुर, पत्रिका सौजन्य श्री गणेशलालजी मेहता, मावली भाईंदर, सम्मानित अतिथि श्री सुरेशजी सूरिया, अध्यक्ष श्री प्रेम सज्जन साधना संस्थान, कोशीथल, श्री महेशजी धन्नावत, उदयपुर, श्री अरूणजी बया, उदयपुर, श्री अम्बेश सौभाग्य नवयुवक मंडल ( संयुक्त मेवाड़ ) के संरक्षक कोहिनूर हीरा श्री अनिलजी खटोड़, भीलवाड़ा, अध्यक्ष कोहिनूर हीरा श्री प्रमोदजी सिंघवी, भीलवाड़ा, महामंत्री श्री रोनकजी सिंयाल, थामला, कोषाध्यक्ष श्री बबलूजी रांका, करेड़ा, श्री राजमलजी मारू, संघ अध्यक्ष सांवलियाजी, श्री लादूलालजी हिंगड़, संघ अध्यक्ष आकोला, श्री सम्पतलालजी लोढ़ा, नाथद्वारा, श्री किशनजी घणोलिया, वल्लभनगर, श्री बाबूलालजी बोहरा, संघ अध्यक्ष बानसेन, श्री राकेशजी गन्ना, संघ मंत्री गौडादरा, पूज्य कोमल गुरू के सांसारिक भ्राता श्री ललितजी, गौतमजी पोखरना, भादला – मुम्बई, सेवाभावी श्री विनीतजी मेहता आदि का स्वागत किया! नारी शक्ति श्री चंदनबाला महिला मंडल समिति संयुक्त मेवाड़ अध्यक्ष नारीरत्न श्रीमती सीमाजी घणोलिया, वल्लभनगर, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेखाजी सेठिया, गंगापुर श्रीमती प्रेमलताजी लोढ़ा, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष – जीव दया योजना, जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली आदि की गरिमामय उपस्थिति के साथ श्रीमती सुनीताजी कोठारी, सीमाजी पिपाड़ा, फतहनगर, सीमाजी बोहरा, प्रभाजी चंडालिया, भादसोड़ा द्वारा अभिनंदन किया गया!

हाल ही में 45 की सुदीर्घ तपस्या करने वाली परम तपस्विनी श्रीमती डिम्पल सुमनजी बोहरा, अहमदाबाद का गुरू दरबार में अभिनंदन किया गया एवं गुरू कोमल ने तप सिंहनी अलंकरण प्रदान किया!

महोत्सव में पूज्य गुरू कोमल चरणों में सालोर संघ से श्री रमेशजी सिंयाल आदि पदाधिकारियों ने होली चातुर्मास 2025 एवं संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल के महामंत्री श्री रोनकजी सिंयाल आदि पदाधिकारियों ने अक्षय तृतीया पारणक 2025 की विनती रखी! संयुक्त मेवाड़ नवयुवक मंडल ने किसी भी आयोजन में 21 से अधिक आइटम ने बनाने का संकल्प महोत्सव में दोहराया, जिसमें अतिथि आदि शामिल हुए!

श्री मदन पथिक विहारधाम, घोड़ाघाटी प्रचार मंत्री श्री राजुजी दुगड़ ने पूज्य मदन गुरू तृतीय पुण्य स्मृति समारोह में पधारने का सबको आमंत्रण दिया!

समारोह में श्री भोपालजी धाकड़, वल्लभनगर, श्री मदनलालजी सिंघवी, उदयपुर, श्री राकेशजी गन्ना, वैरागिन खुशीजी जैन आदि ने अभिव्यक्ति दी!

महोत्सव में मंगलवाड़ चातुर्मास में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले श्री छगनलालजी सिसोदिया, भगवतीलालजी डांगी, गोपीलालजी लोढ़ा, शांतिलालजी मांडावत, मिश्रीलालजी मांडावत, पारसमलजी बोहरा, हस्तीमलजी मेहता, हस्तीमलजी मांडावत, मनोहरलालजी मांडावत, अशोकजी पामेचा, बसंतीलालजी शिशोदिया, खूबचंदजी भंडारी को पूज्य कोमल गुरू ने श्रावकरत्न अलंकरण प्रदान किया, महोत्सव में अभिनंदन किया गया!

अंत में पूज्य कोमल गुरू महान गुरू पूज्य मानजी स्वामी को कोटि कोटि नमन करते हुए उनके अलौकिक साधक जीवन पर प्रकाश डाला।

गुरूदेव ने सभी तेला तपस्वियों के तप की हार्दिक अनुमोदना की, साधुवाद दिया!

वर्षीतप आराधिका तपज्योति उपप्रवर्तिनी महासती श्री विजयप्रभाजी म. के अवतरण दिवस पर कोमल गुरू ने महोत्सव में मंगल बधाई, शुभकामनाएं दी, अपना समादर प्रकट किया!

गुरूदेव ने मंगलवाड़ संघ के कर्मठ समर्पित सेवाभावी कार्यकर्ता श्रावकों की त्याग सेवा निष्ठा भावना की सराहना की!

कोमल गुरू ने कहा कि हमें बालक बालिकाओं को धर्म से जोड़ना होगा, हर गांव नगर में जैन पाठशालाओं की स्थापना, संस्कार शिविरों का आयोजन हो, इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे!

 *महोत्सव में मंगलवाड़ संघ ने पूज्य कोमल गुरू को मेवाड़ प्राण अलंकरण की चादर ओढ़ाई..* गुरूदेव ने कहा…आपकी भावना का सम्मान है किन्तु हमारे मेवाड़ के प्राण गुरू अम्बेश सौभाग्य मदन हैं, यह अलंकरण उन्हीं के श्रीचरणों में समर्पित है!

महोत्सव का सफल संचालन मंगलवाड़ संघ अध्यक्ष श्री बसंतीलालजी शिशोदिया, कवि ओम समदर्शी ने किया!

महोत्सव सभी दृष्टियों से सफल रहा!

✍️ ओम समदर्शी🙏

 *सचिव – विनित मेहता*

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar