दुर्ग/ युवाचार्य भगवन श्री महेंद्र ऋषि जी अपने शिष्य श्री हितेंद्र ऋषि जी महाराज साहब के साथ मुरमुंदा से बिहार कर मंगल साधना केंद्र मंगलम पधारे। आज श्रमण संघ परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में युवाचार्य भगवन एवं छत्तीसगढ़ प्रवर्तक के मंगल मिलन के साक्षी बने। 10 वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात छत्तीसगढ़ की धरती पर युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी का आगमन हुआ।
युवाचार्य भगवान के अगवानी करने उप प्रवर्तक डॉ सतीश मुनि श्री रमन मुनि श्री आदित्य मुनि उनका स्वागत अभिनंदन करने मंगल साधना केंद्र मंगलम के गेट में आतुर थे। इतने लंबे समय के मिलन के पश्चात पूरा संत समुदाय भाव विभोर हो गया। युवाचार्य भगवान ने रतन मुनि जी महाराज के दर्शन एवं वंदन करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा। धर्म सभा में युवाचार्य भगवान ने कहा आज मैं जो कुछ भी हूं आचार्य सम्राट आनंद ऋषि जी एवं छत्तीसगढ़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव रतन मुनि जी महाराज की विशेष अनुकंपा से आज और आशीर्वाद से आज इस पद तक पहुंचा हूं। गुरुदेव श्री की विशेष कृपा से ही मुझे श्रमण संघ में महामंत्री का पद चंद्रपुर में प्रदान किया गया था। पद में मैं जरूर बड़ा हो गया हूं लेकिन उनका आशीर्वाद स्नेह और मंगलमय मार्गदर्शन जीवन पर्यंत मुझे मिलता रहा हे और मिलता रहेगा वीर प्रभु परमात्मा से मैं ऐसी मंगल कामना करता हू।
उनके आगे मैं जीवन पर्यंत छोटा ही रहूंगा रतन मुनि जी महाराज एवं आनंद ऋषि जी का मेरे संयमी जीवन काल में बहुत बड़ा सहयोग रहा है। छत्तीसगढ़ प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री रतन मुनि जी महाराज ने अपने संयमी जीवन के लगभग 18 वर्ष साथ में बिताए हैं और उनका मंगलमय सानिध्य पाया है। मुझे भी रतन मुनि जी महाराज के सानिध्य का लाभ दुर्ग चातुर्मास में मिले परमपिता परमात्मा से ऐसी मंगल कामना करता हूं। उन्होंने कहा हम तो चवन्नी हैं और आप एक रुपए चवन्नी और एक रुपए जब एक साथ होंगे तो वह सवा रुपए हो जाएगा। उसकी महिमा कुछ और ही होगी आप चातुर्मास में साथ रह कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें।
गुरु का आदेश सर्वोपरि है यह जैसा आदेश देंगे हम उस आदेश पर पूरी तरह खरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। मंगल साधना केंद्र मंगलम में सभी साधु समुदाय ने बड़े आदमी का भाव से एक दूसरे का स्वागत किया। मंगल साधना केंद्र के मंगल मिलन समारोह में श्रमण संघ दुर्ग के अध्यक्ष निर्मल बाफना टीकम छाजेड़ अनिल कुचेरिया , मंगल साधना केंद्र मंगलम के पदाधिकारी गण एवं श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग भिलाई 3 जैन युवक मंडल के सदस्य आज के मंगल मिलन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे।