मरुधर केसरी श्री मिश्रीमलजी म. सा. की 133 वी जन्म जयंती एवं श्रमण संघीय वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचन्दजी म. सा. रजत के 96 वी जन्म जयंती नार्थ टाउन में मनाई जाएगी
चेन्नई स्थित नॉर्थटाउन में मरुधर केसरी श्री मिश्रीमलजी म. सा. के 133 वें जन्म जयंती एवं लोकमान्य संत, श्रमण संघीय वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रूपचन्दजी म. सा. रजत के 96 वें जन्म जयंती समारोह का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा। गुरुद्वय पावन जन्मोत्सव श्री जयतिलकजी म.सा. लघु एवं निश्रा प्रदाता आचार्य श्री देवेंद्रसूरिश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में होगा। इस महोत्सव के संपूर्ण लाभार्थी श्री गुरु गणेश मरूधर केसरी रूप रजत के परम गुरुभक्त परिवार (टावर नं 33 फ्लैट नं 102) हैं। श्री एसएस जैन संघ नार्थ टाउन ने इस समारोह को लेकर गुरुभक्तों एवं श्रावक-श्राविकाओं से निवेदन किया है कि वे गुरुद्वय पावन जन्मोत्सव में शामिल होकर उस महापुरुष को नमन व स्मरण करें जिसने संगठन, समन्वय, सौहार्द के वातावरण तथा जीवमात्र के उत्थान का लक्ष्य सामने रखकर समाज को सदैव प्रेरित किया। श्री एसएस जैन संघ, नॉर्थ टाउन के अध्यक्ष अशोक एम. कोठारी ने बताया कि परम सेवाभावी, मधुर व्याख्यानी श्री जयतिलकजी म.सा. के पावन सान्निध्य में गुरुद्वय भगवंतो की जन्म जंयति तप, त्याग, दान, जप, स्वधर्मी सहायता से नॉर्थटाउन बिन्नी मिल्स में मरुधर केसरी मिश्रीमलजी म. सा. एवं रूपचन्दजी म. सा. रजत जन्मोत्सव 1 सितंबर को मनाई जायेगी ।
कार्याध्यक्ष पदम खींचा ने कहा कि समारोह एक सितंबर को सुबह 9.15 बजे गुरूदय गुण गान से होगा और इसके बाद सुबह 10.30 बजे अतिथियों का बहुमान किया जाएगा।
संघ के उपाध्यक्ष डी अशोक कोठारी, उपाध्यक्ष अनिल मेहता, मंत्री ललित बेताला, सह मंत्री प्रमोद ललवाणी और कोषाध्यक्ष राजमल सिसोदिया समारोह की पूर्व व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यों में लगे हुए हैं।
समारोह की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी और राजस्थान सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह अलंकरण से सम्मानित और केएलपी प्रोजेक्ट्स चेन्नई के चेयरमैन सुनील कुमार खेतपालिया करेंगे। मुख्य अतिथि श्री ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्दमल छल्लाणी होंगे। समारोह रत्न के रूप में श्री मरुधर केसरी जैन यादगार समिति, पावन धाम, जैतारण के चेयरमैन मोहनलाल गढ़वाणी की उपस्थिति रहेगी।
समारोह की शान के तौर पर हीरादेवी किशनलाल लुणिया चैरिटेबल ट्रस्ट, चेन्नई के चैयरमैन दीपचन्द (पप्पुसा) लुणिया और समारोह गौरव के तौर पर ओटेरी- कोसापेट, चेन्नई के पुखराज भंसाली की मौजूदगी अहम होगी।
विशेष अतिथिगणों में एएमकेएम ट्रस्ट पुरुषवाकम के अध्यक्ष सुनील बाफणा, राजस्थान रत्न एवं दानवीर भामाशाह अगरचन्द चोरड़िया, एएमकेएम ट्रस्ट पुरुषवाकम के ट्रस्टी धर्मीचन्द सिंघवी, श्री एमके जैन यादगार समिति, पावन धाम जैतारण के उपाध्यक्ष सुरेश लुणावत, ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस तमिलनाडु के पूर्व अध्यक्ष महावीरचन्द रांका, श्री एसएस जैन संघ साहुकारपेट के पूर्व अध्यक्ष सम्पतराज सिंघवी उपस्थित रहेंगे।
श्री एसएस जैन संघ नॉर्थ टाउन के संघ मार्गदर्शक बंशीलाल डोसी, भीमराज डुंगरवाल, गणपतलाल ललवाणी, लीलमचन्द बाफणा, दिनेश सुराणा, रूपचन्द सिसोदिया तथा कार्यकारिणी सदस्य सुरेश बैद, अशोक बोहरा, शांतिलाल चौधरी, ज्ञानचन्द कोठारी, पारसमल लुणावत, बी अशोक भंसाली, विजयराज सुराणा और पवन लोढ़ा जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं। इसके साथ ही श्री एसएस जैन युवा मंडल के अध्यक्ष मनोज कोठारी, मंत्री विकास चोरड़िया, कोषाध्यक्ष नितीन सिसोदिया, श्री एसएस जैन महिला मंडल की अध्यक्षा ललिता सबदडा, मंत्री ममता कोठारी और कोषाध्यक्ष शीतल पिपाड़ा एवं श्री एसएस जैन बहु मंडल ने की अध्यक्षा वंदना बोथरा, मंत्री निकिता चौरड़िया और कोषाध्यक्ष यशवंती मुथा समेत अन्य श्रावक- श्राविकाएं महोत्सव की तैयारियों के प्रति उत्साहित है।