सकल जैन समाज दुर्ग की भावभरी विनती के पश्चात राष्ट्रसंत ललितप्रभ जी एवं उनके शिष्य शांतिप्रिय जी छत्तीसगढ़ की पुण्य धरा दुर्ग नगर पर पधार रहे हैं
संपूर्ण भारतवर्ष में अपनी जादुई वाणी से लोगों के दिलों में राज करने वालों सामाजिक एवं परिवार विषयों पर एकता की अलख जगाने वाले राष्ट्रसंत ललित प्रभ जी का मंगलमय प्रवेश 2 जुलाई को होने जा रहा है। राजनांदगांव के रास्ते से दुर्ग प्रवेश करने वाले राष्ट्रसंत नवकार परिसर पुलगांव चोक से ऋषभ कालोनी में उनका मंगल प्रवेश होगा प्रवेश में आए गुरु भक्तों के प्रसाद की व्यवस्था कूमट परिवार की ओर से नवकार परिसर में रहेगी।
दो-तीन एवं 4 जुलाई को आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला ऋषभ कालोनी ग्राउंड में प्रारंभ होगी
देश भर में करोड़ों दिलों में राज करने वाले सामाजिक एवं परिवारिक विषयों पर बेबाकी कटाक्ष करने वाले सामाजिक एकता पर प्रभावशाली तरीके से अपनी राय रखने वाले राष्ट्रसंत पहली बार छत्तीसगढ़ पधार रहे हैं। youtube पर हजारों प्रवचन परिवारिक एवं समाजिक विषयों पर केंद्रित है उनके क्रांतिकारी प्रवचन लाखो की संख्या में उनके प्रवचन यू टूयूब के माध्यम से पूरे भारत में सुने जाते हैं। इस वर्ष उनका चातुर्मास रायपुर सकल जैन समाज को प्राप्त हुआ है। दुर्ग की आध्यात्मिक प्रवचन श्रंखला के बाद रायपुर की ओर विहार करेंगे। सकल जैन समाज दुर्ग ने नगर के सभी समाज के लोगों से प्रवचन सुनने आने का आह्वान किया है।