14 जुलाई को होगा चातुर्मासिक प्रवेश
कृष्णगिरि. श्री पाश्र्व पद्मावती शक्तिपीठ के पीठाधिपति यतिवर्य राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजय का इस साल का चातुर्मास मध्यप्रदेश के इंदौर के हिंकारगिरि तीर्थ में होना तय हुआ है।
राष्ट्रसंत के समक्ष तीर्थधाम ट्रस्ट के ट्रस्टी जय कोठारी सहित अनेक श्रद्धालुओं द्वारा की गई चातुर्मास की विनती को स्वीकृत किया।
कोठारी ने बताया कि राष्ट्रसंत का हिंकारगिरि तीर्थ में 14 जुलाई को गाजे -बाजे के साथ भव्य चातुर्मासिक प्रवेश होगा, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।