इंदौर। विश्वविख्यात कृष्णगिरी तीर्थ शक्तिधाम के पीठाधीपति राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजय जी म.सा. की पावन प्रेरणा से यहां इंदौर शहर में फूटी कोठी स्थित श्रीजी वाटिका के विशाल संकुल पांडाल में पहली बार बगैर डांडिया के संस्कारमय धर्ममय नवरात्रि पर्व का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आयोजन के पांचवें दिन गुरुवार को 108 जोड़े युक्त श्रीपार्श्व पद्मावती महापूजन हवन विधान संतश्री की निश्रा में पूर्ण भक्ति भाव से होगा। वहीं शाम को 8:00 बजे पचास कलाकारों द्वारा ‘जय पद्मावती माता’ विषयक नाटक का मंचन होगा। 10 दिवसीय इस कार्यक्रम में 6 अक्टूबर, रविवार को मशहूर पंजाबी पॉप गायक कलाकार दलेर मेहंदी की आध्यात्मिक भक्ति की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी।
श्री नवरात्रि दिव्य आध्यात्मिक भक्ति महामहोत्सव के अध्यक्ष अभय बागरेचा ने बताया संतश्री का आशीर्वाद लेने एवं पहली बार यहां विराजित 13 फीट की पद्मावती मां, 9-9 फीट की लक्ष्मी व मां सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष से टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम के कलाकारों में क्रमशः नटू काका, बागा, अब्दुल भाई और सुंदर मामा के किरदारों ने भक्ति, डायलॉग के साथ हास्य मनोरंजन कराया। सभी कलाकारों का संतश्री की निश्रा में महा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
उन्होंने बताया बुधवार दोपहर विधि कारक रत्नेश मेहता ने लाभार्थी पंकज कुमार हर्ष कोठारी परिवार के सदस्यों के माध्यम से श्री गणधर गौतमस्वामी महापूजन का विधान करवाया। कार्यक्रम में डॉवसंतविजयजी ने मां की भक्ति को सरल एवं तरल भाव से करने की प्रेरणादायी सीख दी। उन्होंने कहा, पत्थर के समान कठोर रहने वाला सदैव चूर-चूर होता है।
दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रसंतश्रीजी ने उपस्थित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को सिंगल प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने की भी सीख देते हुए सामूहिक रूप से संकल्प भी कराया। स्वच्छता के क्षेत्र में देश भर में तीसरी बार प्रथम स्थान हासिल करने वाले इंदौर शहर वासियों की अनुमोदना करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मीजी का वास होता है।
संतश्री ने मां की भक्ति के कल्याणकारी बीज मंत्र युक्त स्तुति वाचन अपने सुरमयी कंठो से करवाया। संतश्री ने अनेक भजनों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम का संचालन दीपक करणपुरिया ने किया। सभी का स्वागत मुख्य संयोजक अरविंद जैन ने किया। सभी का धन्यवाद सचिव संजय मारवाड़ी ने जताया।
निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों रोगी लाभान्वित..
यहां श्रीजी वाटिका में श्री नवरात्रि दिव्य आराधना भक्ति महामहोत्सव में आयोजन स्थल पर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के संयोजक डॉ सुनील मंडलेचा के निर्देशन में दंत रोग चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर पद्धति से विभिन्न रोगों के इलाज का शिविर भी बुधवार को लगाया गया।
डॉक्टर सुनील मंडलेचा ने बताया कि करीब 200 से अधिक रोगियों की जांच करने में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनल जैन व डॉ नेहा शर्मा ने सेवाएं दी।
वहीं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ रवि शर्मा-मंजू शर्मा दंपति ने अपनी विशिष्ट सेवाएं प्रदान की तथा बड़ी संख्या में रोगियों को लाभान्वित किया।
महालक्ष्मी दिव्य महा कलश का जाप जारी..
श्री नवरात्रि दिव्य आराधना भक्ति महामहोत्सव पर्व के दौरान श्रीजी वाटिका में राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी महाराज साहब की प्रेरणा से घर घर मे मां लक्ष्मी जी के वास एवं सुख समृद्धि के लिए विशेष अनुष्ठान हो रहा है। आयोजन के पहले दिन से ही 11 विद्वान पंडितों द्वारा (प्रतिदिन 33 पंडितों) मां की दिव्य प्रतिमाओं के समक्ष अखंड प्रज्वलित किए गए 108-108 किलो घी व तेल के दीपकों के समीप कुमकुम पूजा व दिव्य महाविद्या सिद्ध मंत्रों का जाप किया जा रहा है।
लक्ष्मीदायक विभिन्न रत्नों, धातुओं, औषधियों एवं अनेक वस्तुओं से परिपूर्ण यह लक्ष्मी सिद्धि-समृद्धि-नवनिधि दिव्य कलश आयोजन के 11 दिन 9 अक्टूबर को हवन की पूर्णाहुति के बाद गुरुदेवश्री के आशीर्वाद पश्चात लाभार्थी श्रद्धालु भक्तों को प्रदान किया जाएगा।