उच्च शिक्षामंत्री पहुंचे श्रीजी वाटिका, गुरु वंदन कर किया विशिष्ट पौधा प्रदर्शनी का अवलोकन
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने मंगलवार को यहां फूटी कोठी स्थित श्रीजी वाटिका में श्री नवरात्रि देवी आराधना भक्ति महामहोत्सव में अपनी उपस्थिति के साथ कृष्णगिरी पीठाधीपति राष्ट्रसंत डॉ वसंतविजयजी म.सा. को वंदन कर आशीर्वाद लिया।
पटवारी ने मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहे बगैर डांडिया के संस्कारमय नवरात्रि जैसे पावन आयोजन की भाव भंगिमा एवं दिव्यता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ईश्वरीय कृपा प्राप्त दिव्य-संतो महापुरुषों की कृपा से ही हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंत वसंतविजयजी की साधना, आराधना और प्रताप ने इंदौर-मालवा क्षेत्र ही नहीं सम्पूर्ण मध्य प्रदेश की धरा को पवित्र किया ही है यहां के लोगों में श्रद्धा, आस्था और भक्ति का नया बीजारोपण भी किया है।
उच्च शिक्षामंत्री ने कहा कि वर्तमान युग में जहां आम जनमानस पर एक ओर पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है वही संतश्री की पावन निश्रा ने आध्यात्मिक दृष्टि से धर्ममय माहौल के साथ लोगों को श्रद्धावान बनाते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान कर लाभान्वित किया है। महामहोत्सव के अध्यक्ष अभय बागरेचा ने बताया कि खेलमंत्री जीतू पटवारी ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया तथा विशाल पांडाल में विराजित मां पद्मावती, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती की प्रतिमाओं के समक्ष शीश नवाया।
पटवारी ने 108-108 किलो घी व तेल के अखण्ड प्रज्वलित दीपक पहली बार देखकर भी आश्चर्य व्यक्त किया। बागरेचा ने बताया कि इस अवसर पर व्यक्ति के जीवन में लाभकारी सैकड़ों विशिष्ट प्रकार के विविध पौधों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी उच्च शिक्षामंत्री ने किया।
इस अवसर पर समिति के मुख्य संयोजक संयोजक अरविंद जैन, अनिल चौधरी, जितेंद्र बाफना, रितेश नाहर, डॉ सुनील मंडलेचा, पंकज कटकानी, संजय मारवाड़ी, नितेश जैन व सिद्धार्थ सतीश दोशी सहित अनेक पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। अरविंद जैन ने बताया कि मंगलवार को श्री 108 पार्श्वनाथ महापूजन का लाभ तरुण कुमार जितेंद्र कुमार सेठिया परिवार (रतलाम वाले) ने लिया। रत्नेश गुरु मेहता ने पूजन विधान करवाया।
गुरुवंदन-पूजन का लाभ अमन मिश्रा, पंकज-दीपक कटकानी परिवार ने लिया। उन्होंने बताया कि एक दिवस पूर्व देर रात्रि तक इंटरनेशनल ड्रमर श्रीमती रुचि शिवमणि ने देशभक्ति एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियां दी। शिवमणि दंपति का संतश्रीजी की निश्रा में आयोजन समिति द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। सभी का आभार महामहोत्सव के सचिव संजय मारवाड़ी ने जताया।