रायपुरम स्थित श्री. जी.के. जैन विद्यालय मे आज दिनांक 26/01/23 को 74वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीआर ज्वेल एवं क्राफ्ट के संस्थापक श्री विजयराज कटारिया जी ने तिरंगा फहराया।
विद्यालय प्रबंधन समिति के तरफ से श्री जैन शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मर्लेचा ,उपाध्यक्ष श्री श्रीपाल कोठारी जी.के.जैन विद्यालय के पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, हायर सेकेंडरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी एवं सदस्य के रूप मे श्री धर्मेश बोहरा ,श्री रिषभ कोठारी तथा पूर्व अध्यक्ष श्री कुशालचंद रांका जी का पदार्पण हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. सुनीता कुमारी ने उपस्थित मेहमानों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजयराज कटारिया जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहादत ही देश को सशक्त बनाता है। जिसका ककहरा विद्यालय से शुरू होता है। वहीं पत्राचारक श्री महावीर कोठारी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कर्तव्यों का क्रियान्वयन ही राष्ट्रभक्ति का मूलभूत सिद्धांत है।हायर सेकेंडरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा राष्ट्रीयता की भावना ही देश की उन्नति का मापन होता है।
श्री श्रीपाल कोठारी ने बधाई देते हुए कहा राष्ट्रीयता की माला त्याग, बलिदान, समर्पण और सहयोग से गुथा है।जिसके एक-एक कड़ी का किरदार हम लोग है। वहीं श्री कुशालचंद रांका जी ने बधाई देते हुए कहा हमें देश के प्रति अपने हिस्से के कर्तव्य को पूर्ण कर विकास के बुलंदियों को एक नया आयाम देने की जरूरत है।
तत्पश्चात भव्य विविधता मे एकता का भाव लिए रंगा-रंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई।मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का सुखद समापन हुआ। सफल कार्यक्रम के लिए प्रधानाचार्या द्वारा सबको धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।