श्री रायपुरम जैन संघ द्वारा प्रभु महावीर का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धर्मनगरी रायपुरम की पुण्य धरा पर दिनांक 4.4.2022 मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आयोजन श्री सुमतिनाथ जैन युवा मंडल, ज्ञान युवक मंडल, श्री तेरापंथ जैन संघ द्वारा किया गया।
अहिंसा रैली सुबह 8.00 बजे आर. सी. सी. ट्रस्ट कालोनी में श्री पार्श्वनाथ जिनालय में प्रभु दर्शन करने के पश्चात MS कोईल स्ट्रीट में सुमतिनाथ जिनालय में प्रभु दर्शन के बाद जैन भवन, रायपुरम मे धर्म सभा में परिवर्तित हो गई।
बेंड बाजे व प्रभु महावीर की झाँकियों के साथ करीब 700 जनो ने जयकारो के साथ वरघोडे की शोभा बढ़ाई। इस सुअवसर पर मण्डल के सदस्यों द्वारा 40 फीट का जैन ध्वज लहराया गया।
लाभार्थी श्रीमान शा. श्रीपालजी, महावीरचन्दजी, निलेशजी, पुनमजी, रिषभजी, करणजी एवं समस्त पारख परिवार का अभिनंदन साफा, माला से सम्मान किया गया । इस अवसर पर धार्मिक प्रतियोगिता रखी गई जिसके विजेताओं को ईनाम दिया।
जैन भवन में पुराने कपड़ों का काउंटर तीन दिन के लिए लगाया गया व एकत्रित कपड़े जरुरतमंदो को दिये जायेंगे।कार्यक्रम के पश्चात सभी को अल्पहार व प्रभावना दी गई ।
इस अवसर पर जैन भवन के बाहर करीब 1000 जरूरतमंदो को अन्नदान व छाछ का वितरण किया गया।