श्री S.S. जैन ट्रस्ट, रायपुरम द्वारा त्रिदिवसीय धार्मिक शिविर दिनांक : 28-अप्रैल – 2023 से
30-अप्रैल-2023 ,रविवार तक जैन भवन, रायपुरम में आयोजित किया गया। इस शिविर में विभिन्न धार्मिक विषय को सिखाए गए। साथ ही प्रतिदिन मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी रखी !
करीब 120 बच्चे युवक, युवतियों ने इस शिविर में भाग लेकर धर्म-ध्यान सीखने सीखा । प्रतिदिन अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी ।
अंतिम दिवस 30 अप्रैल 2023, रविवार को समापन तथा पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रार्थना के पश्चात अनेक बच्चों ने गीत, नृत्य, कहानी, भाषण, ड्राइंग आदि की प्रस्तुति दी। सभी को पुरस्कार संघ के अध्यक्ष पारसमल कोठारी, अशोक खटोड़ ने प्रदान किया ।
पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को भेंट गौतमचंद खटोड़ व धनराज कोठारी ने दिया। ज्ञानचंद कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। मंडल के अध्यक्ष कमल कोठारी ने सभी सेवाएं देने वालों का आभार व्यक्त किया। महिला मण्डल के नमिता संचेती, ममता कोठारी, पिंकी मरलेचा, कविता कोठारी आदि ने शिविर की उपलब्धियों व विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
शिविर में ज्ञान युवक मण्डल एवं चन्दनबाला महीला महिला के मण्डल के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।