यहां श्रमण संघीय आचार्यश्री डॉ शिवमुनिजी के चातुर्मास के प्रमुख आधारस्तंभ, अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर विभिन्न रचनात्मक कार्यो में अग्रणी व्यक्तित्व राजेश सांखला को समाज भूषण की पदवी से अलंकृत किया गया।
जैन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष ललवानी ने बताया कि राजेश सांखला पुणे सकल संघ के प्रमुख आधार स्तंभ, सच्चियाय माता मंदिर के कात्रज के अध्यक्ष, चिंचवड़ जैन विद्या प्रसारण के सहसचिव, जीतो व जेटीएफ के चेयरमैन (उर्वर्रितमहाराष्ट्र), दगडूशेठ हलवाई गणपतीट्रस्ट के मंदिर विश्वस्त पुणे पांजरा पोल, श्री महालक्ष्मी मंदिर सारसबाग तथा साईं बाबा मंदिर शिरगांव के विश्वस्त, अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के कार्याध्यक्ष, लायंस क्लब पुणे ज़ोन के अध्यक्ष व बालसंस्कार शिविर के प्रेरणा स्त्रोत राजेश सांखला को यह समाज भूषण उपाधि जय आनंद ग्रुप पुणे की ओर से जीतो अपेक्स के अध्यक्ष गणपतराज चौधरी एवं अशोकराव गोडसे के करकमलो द्वारा विजयकांत कोठारी, विजय भंडारी भाऊँसाहेब भोईर इनके प्रमुख उपस्थिति में नवाज़ा गया।
वहीं सुभाष ललवाणी, सूर्यदत्ता इंस्टीट्यूट के चेयरमैन संजय चोरडिय़ा, लखीचंद खींवसरा व पृथ्वीराज धोका ने उन्हें माला व मेंमेंटो प्रदान कर आचार्यश्री डॉ. शिवमुनिजी म.सा. के प्रमुख उपस्थिति में भी सम्मानित किया।