चेन्नई के तेरापंथ समाज में साहित्यिक भाषा के विशेषज्ञ श्री राजेश मरलेचा सदैव समाज और संगठित को सर्वोपरि मानने वाले श्रावक कार्यकर्ता हैं।
दूरदर्शी, मार्मिक और स्पष्ट विश्लेषणकर्ता, स्वस्थ चिंतन के धनी श्री राजेश मरलेचा समाजोपयोगी कार्यों में सदैव अग्रिम पंक्ति में पाए जाते हैं।
समाज की विभिन्न संस्थाओं में सहयोग प्रदान कर चुके श्री राजेश मरलेचा ने व्यवस्था समिति से प्रारम्भ से जुड़कर अपनी अनमोल सेवाएं चातुर्मास हेतु प्रदान की है।
मंत्री के रूप में भी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले श्री राजेश मरलेचा जैसे संघ समर्पित कार्यकर्ता के उज्ज्वल एवं मंगलमय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएं।
संघ सेवा में आप सदा तन मन से तैयार रहें ।
गुरुदेव का आशीर्वाद आप पर बना रहे ।
मंगल कामना शुभ कामना