दुर्ग भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र लुक्कड़ अपनी तीन दिवसीय अधिकारीक यात्रा पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दुर्ग एवं रायपुर के विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
12 नवंबर को भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन के द्वारा आयोजित दुर्ग शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दुर्ग जैन समाज के वरिष्ठ प्रतिष्ठित, प्रमुख एवं प्रबुद्ध जनों से जैन समाज की गतिविधियों पर ऋषभ नगर दुर्ग में सामूहिक चर्चा करेंगे।
दुर्ग नगर में चातुर्मास हेतु विराजित संत एवं साध्वी मंडल के दर्शन वंदन करेंगे और रात्रि 8:00 बजे जैन समाज में युवाओं की भूमिका विषय पर प्रेरक उद्बोधन देंगे व युवा समुदाय से मुलाकात करेंगे। यह आयोजन अविश एडुकेम अग्रसेन चौक दुर्ग में आयोजित होगा।
भारतीय जैन संघटना दुर्ग जोन के अध्यक्ष प्रफुल्ल संचेती राजेश कोटेचा उत्तम बरडिया दिनेश बाफना ने जैन समाज के सभी वर्ग संप्रदाय के लोगों से उक्त दोनों आयोजन में पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।