प्रसिध्द उद्योजक राजीव जैन नवकार आशिष सेवा ट्रस्ट द्वारा “ नवकार- रत्न” पुरस्कार से सन्मानित! जितो चिंचवड- पिंपरी चाप्टर के 2024-26 के शपथ ग्रहण समारोह में इस चाप्टर के पुर्व चेअरमन तथा वर्तमान ROM चेअरमन उद्योजक राजीव जैन को शपथ ग्रहण समारोह पच्शात “ नवकार- रत्न” उपाधि से “ नवकार आशिष सेवा ट्रस्ट” द्वारा जितो अपेक्स के चेअरमन श्री विजयजी भंडारी एवं जेष्ठ समाज सेवी सुभाषजी ललवाणी के करकमलो द्वारा ट्रॉफ़ी प्रदानकर नवाज़ा गया!
इस अवसर पर इस ट्रस्ट के सदस्य चिंचवड़ श्री संघ के संघपती अशोकजी बागमार। युवा साथी पुर्व युवा अध्यक्ष सागर जी साखला ,श्री उमेश जी भंडारी , विराज भंडारी उपस्थित थे! ट्रस्ट की अध्यक्षा शीतल भंडारी उपाध्यक्ष महेंन्द्र गोलेच्छा सेक्रेटरी विनोदजी कांकरीया इस संस्था की बागडोर पु. गुरुदेव उतर भारतीय प्रवर्तक श्री आशिष मुनीजी के नि्श्रा में उनके निर्देश से सँभाल रहे है! उत्तर भारतीय प्रर्वतक, राष्ट्रसंत पूज्य श्री आशीषमुनि जी म. सा. के संयम साधना का यह 51 वां वर्ष है।
संपूर्ण भारतवर्ष मे जहा-जहा गुरुदेव के चातुर्मास हुए उन सब की एक विशेषता रही वह- युवाओं का धर्म के साथ जुडना। गुरुजी के आचरण एवं सहजता के कारण युवा वर्ग उनकी ओर आकर्षित हो जाता है और गुरुदेव उन युवकों को नवकारमंत्र की माला, सामायिक, और प्रतिक्रमण के माध्यम से धर्म से जोड देते हैं। गुरुदेव के चातुर्मास मे संघटीत हुए युवा संघटन जैसे वीर विशाल संघ, नवकार ग्रुप, आनंद आशीष मंडल आदि गत 2-3 दशकों से देश के विभिन्न शहरों मे सुचारु रुप से गतिविधियाँ कर रहे है।
इस संघटन को मजबूत, विस्तृत बनाने, ठोस समाजाभिमुक कार्य करने हेतु हम गुरु भक्त जानो कुछ प्राथमिक चर्चा गुरुदेव के सानिध्य में 2015 में शुरु की गई थी। 2016 गुरुदेव के इन्दौर चातुर्मास में देश के विभिन्न शहरों से आए हुए 20-25 युवा साथियों ने मिलकर “नवकार आशीष सेवा ट्रस्ट” की नींव डाल कर सेवा, शिक्षा तथा संघटन के क्षेत्र में कार्य करने की योजना बनाई। इस देश व्यापी ट्रस्ट से युवा संघटन के व्यापक ता के साथ-साथ सशक्तिकरण भी हुवा। गत 7-8 वर्षों से “नवकार आशीष सेवा ट्रस्ट” विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है।
प्रत्येक वर्ष चातुर्मास में गुरुदेव के सानिध्य मे “नवकार सम्मेलन” का आयोजन किया जाता है। इसमे देश के विभिन्न आंचलों के श्रद्धालुजन सम्मिलित होते हैं। सम्मेलन के समय रचनात्मक सामाजिक कार्य तथा सेवा का प्रभावशील कार्य करने वाले महानुभावोंको नवाजा जाता है! इस अवसरपर सुभाष जी ललवाणी ने नवनिर्वाचित जितो चेअरमन आनंद जी मुथा, लेडीज़ विंग की अध्यंक्षा पुनम जी बागमार , युथ विंग के अध्यंक्ष सौरभ जी बेदमुथा को बधाई दे अभिनंदन किया!