राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा राजस्थानी बाजार दिनांक 7 व 8 जनवरी 2023 शनिवार और रविवार को सेंट जॉर्ज स्कूल, चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। जिसके हेलो स्विच & केबल्स मुख्य सहयोगी है। इसके तैयारियां के लिए दिनांक 17 नवंबर को चेतपेट स्थित पटियाला हाउस में मिटींग रखी गई। उपाध्यक्ष प्रवीण टाटीया ने सभी का स्वागत किया। सह चेयरमैन हेमंत दुगड ने राजस्थानी बजार के बारे में जानकारी दी कि तमिलनाडु में सबसे बड़ी राजस्थानी प्रदर्शनी पहला दिन सुबह 10.31 बजे से रात 11.30 बजे तक और दूसरा दिन सुबह 10 बजे से रात 8.30 बजे तक रहेगी। महासचिव डी जयंतीलाल तेलीसरा ने बताया कि राजस्थानी सांस्कृतिक शो,
विशेष आभूषण मंडप, स्वादिष्ट खान पान के स्टाल,अखिल भारतीय प्रदर्शकों के 150 से ज्यादा स्टॉल एवं अनेक आकर्षण होंगे। जो 32000 वर्ग फुट में एयर कंडिशन्ड हॉल में होंगे।
20,000 आगंतुकों की उम्मीद है
आधी रात की खरीदारी में ज्वेलरी पैवेलियन, फैशन, डेकॉर, एक्सेसरीज, जूते, फर्नीचर घरेलू वस्तुएं आदि होंगे।
स्टाल की बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले 50 स्टालों और राजस्थानी एसोसिएशन के सदस्यों के लिए 30 नवंबर तक 10% की छूट रखी गई है। जो भी आय होगी वह सेवा कार्यों में उपयोग की जायेगी। मीटींग में कोषाध्यक्ष गौतमचंद समदडिया व सह कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी,
गौतम कोठारी, मुकेश चुतर, गौतम बोथरा, ललित कटारिया, गिरी बागड़ी आदि ने राजस्थानी बाजार को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए । स्टाल बुकिंग के लिए हेमंत दुगड 98410 93232 या गौतम कोठारी 98410 18750 से सम्पर्क कर सकते हैं। कोषाध्यक्ष गौतमचंद समदडिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।