राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा राजस्थान रत्न के सुभाषचंद रांका प्रस्तुति “राजस्थानी ओलिम्पयाड” तथा पावर्ड बाय राजस्थान रत्न मोहन गोयंका फाउंडेशन के अंतर्गत बाक्स क्रिकेट 21 जुलाई को रविवार को SPR टर्फ ग्राउंड में होगा। तैयारियों के लिए SPR में सभी कप्तानो के साथ मीट 18 जुलाई को रखी गई। ज्ञानचंद कोठारी द्वारा प्रार्थना के पश्चात मीटिंग की शुरुआत की गई।
सह चेयरमैन अनुराग महेश्वरी ने सभी का स्वागत किया। बाक्स क्रिकेट के को आर्डिनेटर अरूण डागा व अभिषेक सुदा ने क्रिकेट के नियमों की जानकारी दी। नीर्मल नाहटा ने सभा का संचालन किया। कन्वेनर अजय नाहर ने बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कमीशनर V. नन्दकुमार उद्घाटन करेंगे। मेडिसेल्स कंपनी बाक्स क्रिकेट के स्पान्सर है। ओलंपियाड चेयरमैन अशोक मुंदड़ा ने बताया कि बाक्स क्रिकेट का फाइनल 28 जुलाई को SPR ग्राउंड में होगा।
जेबीए सुपर चैलेंजर्स, द बॉयज, दोशी टाइगर्स, सीटा, द वाइकिंग्स, टीम जेडीए, मद्रास रॉयल क्लब, ड्रीम एक्स1, संघवी किंग्स, डोमिनेंट वॉरियर्स, पीसीसी स्ट्राइकर्स, मुस्कान नाइट राइडर्स, बीवाईए, सुपर सिक्स, बिंदास रॉकर्स, आरवाईए कॉस्मो एलीट, खीचन रॉयल्स, एसएमएससी, कल्याणी लायंस, सोजत रोड सुपर किंग्स, कॉस्मो सुपर किंग्स, रोअरिंग टाइगर्स, भाई लोग, सोजत स्ट्राइकर्स, जेएमएम बिलीवर्स, राजेश्वर क्रिकेट क्लब, आरआरआर, जोधपुर एसोसिएशन चेन्नै, एसएफसी स्टार्स, एनबीए वारियर्स, मुस्कान सुपर किंग्स, एसवाईएस आदि 32 टीमें भाग लेंगी।
सभी टीमों के कप्तान मीटिंग में शामिल हुए। और ड्रा द्वारा सभी टीमों के क्रम का चयन किया गया। इस अवसर पर कोचेयरमैन मदन राठी, किशन झवर, शैलेश सींघवी, नवनीत दमानी, चंद्रकुमार टावरी आदि उपस्थित रहे। अंत में कोचेयरमैन अनुराग माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।