किलपॉक में महामहिम राज्यपाल के मुख्य सचिव श्री आनंदराव विष्णु पाटिल ने किये मुनि श्री जी के दर्शन
शुक्रवार को राजभवन में होगा मुनिश्रीजी का रात्रिकालीन प्रवास
माधावरम्, चेन्नई ; आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री सुधाकरजी एवं मुनि श्री नरेशकुमारजी के पावन सान्निध्य में तमिलनाडु राजभवन में महामहिम राज्यपाल श्री आर एन रवि की उपस्थिति में आचार्य तुलसी के 109वें जन्मोत्सव का भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री घीसुलाल बोहरा ने बताया कि समारोह शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक दरबार हॉल, राजभवन में आयोजित होगाl इस समारोह में अनेक विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहेंगेl
समारोह के संयोजक श्री अशोक परमार ने बताया कि मुनि श्री सुधाकरजी शुक्रवार दोपहर को सैदापेट श्री अशोकजी मुथा के निवास स्थान से विहार कर राजभवन पधारेंगे एवं रात्रि का प्रवास राजभवन में रहेगा।
महामहिम राज्यपाल के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्री आनंदराव पाटिल ने किलपॉक स्थित परमार हाउस में मुनिश्री के दर्शन कर समारोह की विस्तार से जानकारी दी एवं पाटिलजी ने मुनि श्री से लगभग एक घंटे तक विभिन्न विषयों पर विस्तार से वार्तालाप किया।
समाचार सम्प्रेषक : स्वरूप चन्द दाँती