राजस्थान पत्रिका एवं एक्ष्नोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे हरित प्रदेश अभियान द्वारा आज रक्षाबंधन के त्योहार के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ों की रक्षा केसे करनी इस का संदेश पेड़ के आकार की रंगोली बनाकर एक्ष्नोरा महिला विंग की सदस्यों ने एक अभियान शुरू कर दियाl महिला विंग की महा सचिव मंजू गांधी ने कहा कि हज़ारों बहनो ने अपने भाई को राखी बांध कर एक पौधा भी दिया और उन से कहा कि जेसे भाई बहन रक्षा की प्रतिज्ञा लेते हैं, उसी प्रकार दोनों मिलकर पर्यावरण संरक्षण एवं पेड़ों की रक्षा करने का भी प्रयास करे तो हर तरफ हरियाली एवं हरा भरा वातावरण हो सकता है।
इस मौके पर एक्ष्नोरा नॉर्थ सचिव फतेहराज जैन ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार को पेड़ों की रक्षा करने का प्रयास सराहनीय हैl इस अभियान में हज़ारों पेड़ लगाए जाएंगे और उनकी रक्षा भईया बहना ने मिलकर करने की प्रतीक्षा ली हैl बहुत सराहनीय है पेड़ हमें चीतल छाया, पानी, ऑक्सीजन, फल, फुल, कई प्रकार की ओषधि, पक्षियों के रहने का ठिकाना, हर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा बारिस, खेतों में हरियाली हर तरफ खुसहाली होगीl सभी का जीवन सुख शांति से महक उठेगाl आओ हम सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए चारो तरफ हरियाली लाए।