श्रमण संघीय उप प्रवर्तक श्री अमूत मुनि जी मसा पूज्य अखिलेश मूनि जी मसा पूज्य डॉ वरूण मूनि जी मसा आदी ठाणा 3 के सानिध्य में अलवारपेट ऐतिराजा निलायम में आयोजित रविवारीय स्पेशल प्रवचन श्री मरूधर केसरी रूप-सुकन अमूत चातुर्मास वैयावच्च समिति (चेयरमैन श्री आनंदमल जी छल्लाणी ,अध्यक्ष श्री जवरीलाल जी कटारिया के मार्गदर्शन)तमिलनाडु के तत्वावधान में करीब 1000-1100 गुरु भक्तों की उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ ।।
सुश्रावक श्री सुनील सा खेतपालिया अध्यक्ष संकल्प केलपी श्वेतांबर जैन संघ , वरिष्ठ समाजसेवी दीपचंद सा लुणिया वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जी बाफना, वरिष्ठ समाजसेवी सुवालाल जी कर्नावट आदी अनेक गणमान्य सज्जन उपस्थित रहे ।।