चेन्नई. श्री कृष्ण प्रणामी धर्म के आदिगुरु प्राणनाथ का चार सौ वां जन्मोत्सव देश-विदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये उत्सव पिछले सवा साल से मनाया जा रहा है। अगले साल 12 अप्रेल को नेपाल में इसका अंतिम चरण होगा। अब तक रथ ने 40 किमी की यात्रा पूरी कर ली है।
स्थानीय कार्यकर्ता मीना टाल्टिया ने बताया कि चेन्नई में यह जागनी रथ यात्रा 6 दिसम्बर को पहुंचेगी. इस दिन सायं 4.30 बजे गाजे-बाजे के साथ इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा। अन्नानगर के श्याम मंदिर से इस यात्रा का स्वागत होगा तथा विभिन्न मार्गों से होते हुए अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन पहुंचेगी। जहां संतों के प्रवचन एवं स्वागत का कार्यक्रम होगा। सत्संग एवं भजन का कार्यक्रम भी रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जागनी रथ यात्रा हैदराबाद, रायचूर, बेंगलुरु होते हुए चेन्नई पहुंचेगी। चेन्नई से यह रथ यात्रा पुदुचेरी, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुर, मदुरै जाएंगी। यात्रा को लेकर चेन्नई में तैयारियां शुरू कर दी गई है।