जनवरी 5 को ऊटी में भव्य समारोह आयोजित
रजत द्वारा आयोजित राज्य परिषद समिति की बैठक में अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने स्वागत कर बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष का राज्य परिषद अधिवेशन ऊटी में आयोजित किया गया है।
रजत के पूर्व अध्यक्ष व राज्य परिषद चेयरमैन मोहनलाल बजाज ने कहा कि यह अधिवेशन ऊटी में डेक्कन पार्क रिसोर्ट में 5 जनवरी को मुख्य अतिथि रिसोर्ट के मालिक श्री दौलत जैन द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।
अधिवेशन के संयोजक देवराज जैन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस समारोह में क़रीब 150 से भी अधिक चेन्नई के अलावा स्थानीय रजत की अन्य शाखाओं कोयंबतूर, इरोड़, कांचीपुरम, मदुरै, सेलम, मेट्टुपालयम, मदुरांतकम, ऊटी व अन्य कई क्षेत्रों से प्रतिनिधि उपस्थित होंगे ।
अधिवेशन के सह चेयरमैन व रजत उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने यह पुष्टि की कि इस अधिवेशन में तमिलनाडु व पुडुचेरी प्रवासी राजस्थानी भाइयों के मेल मिलाप एवं सौहार्द के साथ साथ अपने अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों का ब्यौरा साझा करेंगे ।
महामंत्री हेमन्त दुगड़ ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के रुप में कोयंबतूर के गौतमचंद श्रीश्रीमाल व ऊटी के अतुल जैन भी उपस्थित होंगे । तथा पूर्व अध्यक्ष ऊटी प्रवासी धनराज टाटिया आतिथ्य प्रबंधन व मेहमाननवाज़ी के प्रायोजक होंगे ।
अध्यक्ष ने कहा कि दौलत जैन ने इस अधिवेशन के लिए अपना रिसोर्ट नि:शुल्क उपलब्ध कराया है तथा सभी जिला शाखाओं से आग्रह किया है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में प्रतिनिधि भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाएं ।
अधिवेशन को सफल बनाने में कार्यरत विवेक बंब, अजय नाहर, दौलतराज बांठिया, दिलीप बोहरा, सैलेष संघवी, विनोद जैन, आसकरन कोचेटा, राजेंद्र बेताला, राधेश्याम मूंदड़ा, जयंतीलाल तेलीसरा व अन्य समिति के सदस्य जुटे हुए हैं ।