राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा राजस्थानी बाजार दिनांक 28 व 29 अक्टूबर 2023 शनिवार और रविवार को सेंट जॉर्ज स्कूल, चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। जिसके रीफेक्ष मुख्य सहयोगी है।
इसके तैयारियां के लिए दिनांक 16 अक्टूबर को बाम्बे हलवा हाउस में मिटींग रखी गई। अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने सभी का स्वागत किया। चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने राजस्थानी बजार के बारे में बताया कि तमिलनाडु में सबसे बड़ी राजस्थानी प्रदर्शनी पहला दिन सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक और दूसरा दिन सुबह 10.30 बजे से रात 9 बजे तक रहेगी। राजस्थानी सांस्कृतिक शो, विशेष आभूषण मंडप, स्वादिष्ट खान पान के स्टाल,अखिल भारतीय प्रदर्शकों के 150 से ज्यादा स्टॉल एवं अनेक आकर्षण होंगे। जो 32000 वर्ग फुट में एयर कंडिशन्ड हॉल में होंगे। 20,000 आगंतुकों की उम्मीद है।
सह चेयरमैन हेमंत दुगड ने बताया कि खरीदारी में ज्वेलरी पैवेलियन, फैशन, डेकॉर, एक्सेसरीज, जूते, फर्नीचर घरेलू वस्तुएं आदि होंगे। पुरे स्टाल बुक हो चुके है। सह चेयरमैन प्रवीण टाटिया ने बताया कि जो भी आय होगी वह सेवा कार्यों में उपयोग की जायेगी।
मीटिंग में राजस्थानी बजार के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई। आयोजन को सफल बनाने के लिए दिनेश कोठारी, मनीष मरडिया, पुर्वाध्यक्ष शिवकुमार गोयंका, सह सचिव अजय नाहर, निर्मल नाहटा, विनोद जैन, संयुक्त सचिव ज्ञानचंद कोठारी आदि ने सुझाव दिये।
मीटींग में ललित कटारिया, दौलत बांठिया, जयंतीलाल तेलीसरा, राजेश बालेचा, अजीत चोरड़िया, कांता बीसानी, सुनीता जैन, दिलीप खीवंसरा, आशकरण कोटेचा, गौतमचंद नाहर, कल्पेश बोकड़िया, संतोष लाट, विजय बाघमार आदि उपस्थित रहे। अंत में चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।