Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

रजत द्वारा मां की महत्ता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

रजत द्वारा मां की महत्ता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

उसको नहीं देखा हमने कभी, पर इसकी जरूरत क्या होगी ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी -मां की थीम पर राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में टी जे वी साहूकारपेट के विद्यार्थियों ने उपरोक्त गीत पर मां के सम्मान में नृत्य करते हुए भव्य प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में 10 स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी एवं माहौल को भावपूर्ण बना दिया। जैसे हाथों से मां जी भर लाड लडावे -सनातन धर्म मैट्रिकुलेशन सेकेंडरी स्कूल । तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है ओ मां- श्री कन्हैयालाल अग्रवाल बाल निकेतन।

 देखी जबसे दुनिया तेरी ममता ही पाई मां यह जीवन तुम बिन सूना तेरे कदमों में जन्नत है मां- गणेशीबाई गेलडा जैन गर्ल्स स्कूल। जब चोट मुझे लग जाती थी तो आंखे तेरी भर आती थी -बीसीएस जैन हायर सेकेंडरी स्कूल ।अन्बु एनराले अम्मा तमिल गीत -मोतीलाल फोमरा सनातन धर्म हायर सेकेंडरी स्कूल। खुशियों का दिन आया है जो मांगा वह पाया है आज मुझे मेरी मां ने बेटा का बुलाया है – महावीर राजस्थानी इंटरनेशनल स्कूल।

 चंदा है तू मेरा सूरज है तू मेरी आंखों का तारा है तूं -अग्रवाल विद्यालय जूनियर कॉलेज ।

मैं कभी बतलाता नहीं अंधेरे से डरता हूं मां यूं तो दिखलाता नहीं तेरी परवाह करता हूं मां- जी के जैन हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुरम। ले लो दुआएं मां बाप की सर से उतरेगी गठरी पाप की -कोला सरस्वती वैष्णव सीनियर सेकेंडरी स्कूल।

अंत में सभी 10 स्कूलों के प्रतिभागियों ने मिलकर यह तो सच है कि भगवान होते हैं। गीत पर सामूहिक नृत्य कर हाल में उपस्थित सभी दर्शकों को स्वयं नृत्य की मुद्रा में आने

पर मजबूर कर दिया। इन सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने उपरोक्त गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावपूर्ण कर दिया। इससे पूर्व पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात राजस्थानी एसोसिएशन की प्रार्थना एवं तमिल

ताय वालत्तु का संगान करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ हुआ रजत अध्यक्ष श्रीमान मोहनलाल जी बजाज ने उपस्थित महानुभावों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए सांस्कृतिक समिति के सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उनके श्रम को नमन किया। महासचिव श्री देव राज आच्छा ने रजत की गतिविधियों की जानकारी दी । सहसचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी ने क्रमशः सभी स्कूलों के पदाधिकारीयों को आमंत्रित कर अध्यक्ष महोदय महासचिव, उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल कोषाध्यक्ष श्री गौतम चंद डागा पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश मालपानी अनुकंपा समिति चेयरमैन श्री रिखबचंद बोहरा द्वारा उनका सम्मान करवाया।

रजत सांस्कृतिक समिति के चेयरमैन श्री राधेश्याम मूंदड़ा व को चेयरमैन श्री गोविंद मूंदड़ा ने संयुक्त रूप से सभी विद्यार्थियों, स्कूलों के प्रबंधन, कार्यकर्ताओं व श्रोताओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सह मंत्री श्री अजय नाहर ने किया। आतिथ्य समिति के चेयरमैन श्री शांतिलाल जी काकरिया, को चेयरमैन श्री महेंद्र जी कुंकुलोल व समिति के सदस्यों ने स्वादिष्ट अल्पाहार की सुंदर व्यवस्था कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। रजत के पदाधिकारी कार्य समिति सदस्य व समाज की कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar