अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव दि. 22.01.2024 को होने जा रहा है।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की ऐतिहासिक प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा ‘एक शाम प्रभु श्रीराम’ के नाम’ दिनांक 17 जनवरी 2024, बुधवार को सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक साहुकारपेट, कोतवालचावडी में स्थित श्री कन्यका परमेश्वरी आर्ट्स व साइंस कॉलेज में होने जा रहा है ।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए रजत कार्यालय में मीटिंग बुलाई गई। अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने सभी का स्वागत किया। भक्ति संध्या चेयरमैन हंसराज पुरोहित व सह चेयरमैन जीतू लोहार ने बताया कि राजस्थान के लोकप्रिय भजन सम्राट *श्री प्रकाश माली एण्ड पार्टी* बालोतरा के कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति संध्या में प्रस्तुति देंगे।
चयनित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया, महासचिव देवराज आच्छा, सह सचिव अजय नाहर आदि ने अपने सुझाव दिये। मीटिंग में महेंद्र कुंकुलोल, मालाराम प्रजापत, गोकुल सुथार, पारस प्रजापत, नरपतसिंह राजपुरोहित आदि सदस्य उपस्थित रहे। सह सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया।