राजस्थानी एसोशिएशन तमिलनाडु द्वारा आशासींघ मोहता चैरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से दीनांक 15 अक्टूबर 2022, शनिवार शाम को अग्रवाल विद्यालय, वेपेरी में प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रार्थना के पश्चात् मुख्य अतिथी तथा रजत के पदाधिकारीयों द्वारा द्वीप प्रज्जवलन किया गया। स्वागतीय भाषण अध्यक्ष लिकमीचंद सिंघवी ने दिया। रजत की गतिविधीयों पर महासचिव जयंतिलाल तलेसरा ने प्रकाश डाला। टेलेन्ट प्रमोशन कमिठी के चेयरमेन दीनेश कोठारी ने इस कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी दी। मुख्य अतिथि अग्निशमन एवं बचाव सेवाएं के पुलिस महानिदेशक श्री बी.के. रवि, आईपीएस तथा विशेष अतिथि पुर्व विधायक व फिल्म अभिनेता और निर्देशक श्री एस.वी. शेखर, व एमजीएम हेल्थ केयर के मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश ए. जैन पधारें। मुख्य अतिथि का परिचय
मनीष मरडीया ने किया। तथा विशेष अतिथि एस.वी. शेखर जी का परिचय अजय नाहार तथा डॉ. कैलाश जैन का परिचय ज्ञानचंद कोठारी ने दीया।
सभी अतिथियों का सम्मान माला, साल व स्मृति चीन्ह से नामित अध्यक्ष मोहनलाल जी बजाज तथा अध्यक्ष लिकमीचंद सिंघवी ने किया। मोहता ट्रस्ट के श्री महेन्द्र जी मोहता का सम्मान साल व स्मृति चीन्ह से पूर्वाध्यक्ष कान्तीलालजी जैन, गौतमचंद बोहरा ने किया। तत्पश्चात +2 में 95 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों तथा विशेष प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि तथा पदाधिकारीयों द्वारा मेडल और सेर्टीफिकेट प्रदान कीये गये। सह सचीव हेमंत दुगड ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया। महासचिव जयंतिलाल तलेसरा ने सभी को धन्यवाद दिया।
आयोजन को सफल बनाने में चेयरमेन दीनेश कोठारी, को-चेयरमेन शैलेश सिंघवी, ज्ञानचंद कोठारी, शान्तीलाल कांकरिया, इन्द्रचन्द छाजेड, महेंद्र कुंकुलोल आदि का सहयोग सराहनिय रहा। राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।