राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा जैन श्री संघ – सिरकाली के साथ में रजत का राज्य परिषद सम्मेलन, सिरकाली में रविवार, 19 मार्च 2023 को इंद्र भवन, वैदीस्वरन कोविल में आयोजित किया गया। मयिलाडतुरै के जिला कलेक्टर श्री महाभारती, आईएएस मुख्य अतिथि तथा सिरकाली निर्वाचन क्षेत्र के विधायक श्री एम पनीर सेल्वम विशेष अतिथि व रजत के पदाधिकारीयों द्वारा द्वीप प्रज्जविलत करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
अध्यक्ष लिकमीचंद सिंघवी ने सभी का स्वागत किया महासचिव जयंतीलाल डी. तेलिसरा ने रजत की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। राज्य परिषद चेयरमैन पदमचंद छाजेड ने राज्य परिषद अधिवेशन के बारे में वर्णन किया। मुख्य अतिथि श्री महाभारती का अभिनंदन पुर्वाध्यक्ष कांतिलाल जैन, गौतमचंद बोहरा व चंद्रप्रकाश मालपानी ने साल, माला व स्मृति चिन्ह से किया।
विशेष अतिथि श्री एम पनीर सेल्वम का बहुमान उपाध्यक्ष प्रवीण टाटिया, कोषाध्यक्ष गौतमचंद समदडिया व सह कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कोठारी ने साल, माला व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने रजत के समाज सेवा व मानव सेवा कार्यों के लिए बहुत सराहना की। विशेष अतिथि ने बताया कि सुनामी, बाढ़, कोवीड आदि विपदा में राजस्थानी समाज सबसे ज्यादा सहयोग करते हैं। मुख्य अतिथि ने रजत के पांच नए सेन्टर राजस्थानी एसोसिएशन सिरकाली, चिदंबरम, कोल्लिदम, काट्टमनार कोईल तथा माइलाडदुरै का उद्घाटन किया।
सह संयोजक गिरी बागडी के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थानी लोक नृत्य तथा सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसका सभी दर्शकों ने खूब आनंद लिया। समन्वयक श्री ज्ञानचंद आंचलिया व उनके परिवार का विशेष सहयोग रहा। उनके परिवार का सम्मान किया गया।
दुसरे क्षत्र में ‘व्यापार और उद्योग में उभरती प्रवृत्ति’ पर चर्चा की गई। इस विषय पर गौतमचन्द बोहरा ने अपना उदबोधन दिया।
कार्यक्रम में चेन्नई से करीब 80 सदस्य शामिल हूए। सभी ने रास्ते में पिच्चावरम नौका विहार, चिदम्बरम नटराज कोईल, वैदीस्वरन कोईल, तिरूकोडियार, तिरूनल्लार आदि मंदिरों के दर्शन किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिरकाली के ज्ञानचंद आंचलिया, धनराज बांठिया, संजय खिवसरा, विकास गादीया, पुखराज बांठिया, धनराज चौधरी, हरकचंद बोहरा, सुरेश चौधरी, प्रदीप गादिया, राजकुमार बरमेचा, सुरेश खिवंसरा, मनीष सिंघवी आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
यात्रा में ज्ञानचंद कोठारी, विनोद जैन, दौलत बांठिया, अशोक खटंग आदि ने व्यवस्था संभाली।
सह संयोजक गिरी बागडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। महासचिव जयंतीलाल तेलीसरा ने कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया।