राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा रजत ओलंपियाड-2023 का आयोजन अरुम्बाक्कम स्थित डी.जी. वैष्णव कॉलेज में 28 मई, रविवार को सम्पन्न हुआ। स्वागत भाषण में अध्यक्ष मोहनलाल बजाज ने कहा खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन कर राजस्थानी समाज को गौरवान्वित करने की अपील की। मुख्य अतिथि अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम के खिलाड़ी मानव पारख ने सेहतमंद रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है।
स्पोट्र्स ओलंपियाड समिति के चेयरमैन अशोक कुमार मूंदड़ा ने खेल को बहुमुखी विकास का आधार बताते हुए कहा खेल शारीरिक और मानसिक विकास की सबसे दमदार दवा है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के माध्यम से राजस्थानी एसोसिएशन को मजबूत बनाने का अनुरोध किया।
खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए विशिष्ट अतिथि और राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी डॉ. पी. एस. विजयराघवन ने खेल को सेहत की चाबी बताया। उन्होंने कहा सेहतमंत रहने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं। दोनों ही अतिथि का अभिनंदन शाल व स्मृति चिन्ह से अध्यक्ष मोहनलाल बजाज, उपाध्यक्ष विजय गोयल व चयनित अध्यक्ष प्रवीण टाटिया ने किया। बालीबाल खेल के संयोजक राजेश सुराणा ने टूर्नामेंट का संचालन किया।
प्रथम स्थान पर राजस्थान स्पोर्ट्स क्लब रही।फ़ाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नरेश डागा,बेस्ट नेटर वितराग जैन और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राकेश रावल रहे।प्रथम स्थान पर राजस्थान स्पोर्ट्स क्लब तथा द्वितीय स्थान पर वी ओ जी ओसवाल गार्डेन बालीबाल क्लब रही। विन्नर व रन्नर दोनों टीमों को ट्राफी राजस्थान रत्न सुभाषचंद रांका के कर कमलों द्वारा दी गई। और बाकी सभी टीमों को सर्टिफिकेट पुर्व अध्यक्षगण चन्द्रप्रकाश मालपानी, गौतमचंद बोहरा, शांतिलाल जैन, शिवकुमार गोयंका ने प्रदान किया।
आयोजन को सफल बनाने में को चेयरमैन अनुराग महेश्वरी, कोषाध्यक्ष गौतम डागा, स्पोट्र्स कमेटी के सदस्य विनोद जैन, निर्मल नाहटा, शांतिलाल कांकरिया, महेंद्र कुंकुलोल, इंदरचंद छाजेड, दौलत बांठिया, कमलेश मुणोत एवं अनेक सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। समारोह का संचालन संयुक्त सचिव ज्ञानचंद कोठारी ने कुशलतापूर्वक किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सह-सचिव अजय नाहर ने किया।